Tariff Row: विदेश में बनने वाली फिल्मों पर डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफ, इस उदाहरण से समझाई अपनी बात

Tariff Row देशों और दवाईयों के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अब विदेशों में बनने वाली फिल्मों पर भी टैरिफ लगा दिया है. अमेरिका अब विदेश में बनने वाली फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा

Tariff Row देशों और दवाईयों के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अब विदेशों में बनने वाली फिल्मों पर भी टैरिफ लगा दिया है. अमेरिका अब विदेश में बनने वाली फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

Donald Trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा फैसला किया है. ट्रंप ने विदेशों में बनने वाली फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने एक दिन पहले सोमवार को सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री को विदेशी कंपनियों ने चुरा लिया है. ये एक बच्चे द्वारा चॉकलेट चुराने जैसा है. 

Advertisment

कैलिफोर्निया के गवर्नर पर भड़के ट्रंप

खास तौर पर ट्रंप ने कैलिफोर्निया प्रांत का जिक्र किया क्योंकि कैलिफोर्निया के ही लॉस एंजिलिस में हॉलीवुड है. ट्रंप ने कहा कि कैलिफोर्निया की कमजोर सरकार और बेकार गवर्नर की वजह से हॉलीवुड कमजोर हुआ है. ट्रंप ने कहा कि लंबे वक्त से जारी और कभी खत्म न होने वाली समस्या को काबू में करने के लिए वे विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे. 

इस वजह से अमेरिका के बजाए दूसरे देशों में शूट होती है फिल्में

ट्रंप ने भले ही अमेरिका के बाहर बन रही फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है लेकिन अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये आखिर होगा कैसे. क्योंकि अधिकांश फिल्मों की शूटिंग दुनिया के कई देशों में होती है. कनाडा और ब्रिटेन सहित अन्य देश फिल्मों की शूटिंग के लिए टैक्स छूट देते हैं, जिस वजह अमेरिका की बजाए फिल्में लंदन वगैरह में शूट होती हैं. 

अमेरिका में फिल्म प्रोडक्शन में गिरावट, दो साल में 26 प्रतिशत की आई कमी

अमेरिका में फिल्म प्रोडक्शन में लगातार गिरावट देखी जा रही है. आकंड़े भी ये कहते हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका में 2021 के मुकाबले 2023 फिल्म प्रोडक्शन में 26 प्रतिशत की गिरावट हुई है. मोशन पिक्चर एसोसिएशन के अनुसार, 2023 में अमेरिकी फिल्मों ने दुनिया भर में महज 22.6 अरब डॉलर की कमाई की है. 

ट्रंप ने मई में ही टैरिफ के बारे में कहा था

बता दें, मई में ही ट्रंप ने विदेशी फिल्मों पर टैरिफ लगाने की बात की थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री तेजी से खत्म हो रही है. दूसरे देश लुभावने ऑफर देकर अमेरिका के फिल्म निर्माताओं को अपने देश में बुला रहे हैं. बता दें, ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि वे हॉलीवुड को बेहतर, बड़ा और पहले से अधिक मजबूत बनाना चाहते हैं. 

Donald Trump Trump US Tariff Row
Advertisment