/newsnation/media/media_files/2025/09/25/donald-trump-slams-un-2025-09-25-10-45-25.jpg)
Donald Trump (ANI)
US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ने संयुक्त राष्ट्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ट्रंप ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की गई है. मैं जब संयुक्त राष्ट्र पहुंचा तो मुझे तीन बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ट्रंप ने कहा कि एक बार तो ऐसा हुआ कि मुझे लगा कि मैं और मेरी पत्नी मेलानिया ट्रंप गिर जाएंगे. हालांकि, हम बाल-बाल बच गए.
जानें ट्रंप के साथ क्या-क्या तीन घटनाएं हुईं
दरअसल, ट्रंप जब यूएन पहुंचे तो वे अपनी पत्नी मेलानिया के साथ एस्केलेट से जा रहे थे, तभी वह अचानक रुक गया. ट्रंप ने इसी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अगर हमने रेलिंग नहीं पकड़ी होती तो हम सीधा गिर सकते थे. ट्रंप ने कहा कि मेरे खिलाफ ऐसे ही तीन बार साजिश रची गई है. उन्होंने कहा कि दूसरी दिक्कत आई, जब मैं भाषण देने गया तो टेलीप्रॉप्टर ही काम नहीं कर रहा था. बिना टेलीप्रॉप्टर के मुझे भाषण देना पड़ा. करीब 15 मिनट बाद दूसरी मशीन शुरू हुई. तीसरा आरोप उन्होंने लगाया कि मैं जब बोल रहा था, तो मेरी आवाज हॉल में सुनाई ही नहीं दे रही थी. ट्रंप ने कहा कि मेरा भाषण सिर्फ वही लोग सुनपाए, जिन्होंने ट्रांसलेशन वाले इयरफोन्स लगाए हुए थे. यहां तक की मेरी पत्नी को भी कुछ सुनाई नहीं दिया.
ये खबर भी पढ़ें- Donald Trump: 'मैंने अपनी सैलरी दान की'', जानें क्यों अपना वेतन डोनेट कर रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप
This is insane…
— Geiger Capital (@Geiger_Capital) September 23, 2025
As Trump arrived to the UN, the escalator stopped working the moment he stepped on it.
Then the teleprompter stopped working the moment he got up to the podium to speak. pic.twitter.com/XBTgfr6zJ8
ट्रंप ने की CCTV फुटेज की जांच की मांग
ट्रंप ने मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से पूरे मामले की जांच की जाए. जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. ये मामूली गलती नहीं है. ये जानबूझकर किया गया था. ट्रंप ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए वे संयुक्त राष्ट्र के महासचिव को चिट्ठी लिखेंगे.
ये खबर भी पढ़ें- Donald Trump: 'अमेरिका अब समृद्ध हो रहा है', डोनाल्ड ट्रंप बोले- अब दुनिया का सबसे हॉटेस्ट देश बना US