/newsnation/media/media_files/2024/11/09/scDC0umTm1vcaRlu3mE9.jpg)
Donald Trump (File)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस हिस्टोरिकल एसोसिएशन के रेनोवेशन के लिए उन्होंने अपना वेतन दान कर दिया है. इस बात की जानकारी ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं अकेला राष्ट्रपति हूं, जिसने अपना वेतन दान किया है. मेरा पहला वेतन व्हाइट हाउस हिस्टोरिकल एसोशिएशन को दिया गय़ा है. हम खूबसूरत पीपुल्स हाउस के नवीनीकरण का काम कर रहे हैं. अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि सुधार और सौंदर्यीकरण का काम ऐसे स्तर पर हो रहा है, जैसे इसके मूल निर्माण के बाद से देखा नहीं गया है.
'I am proud to be the only President (with the possible exception of the Late, Great George Washington) to donate my Salary. My first “Paycheck” went to the White House Historical Association, as we make much needed renovations to the beautiful People’s House'
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) August 8, 2025
:@realDonaldTrumppic.twitter.com/INxmmAE5zZ
पूर्व राष्ट्रपति भी डोनेट कर चुके हैं सैलरी
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी और हर्बर्ट हूवर ने भी अपनी सैलरी डोनेट की थी. इसलिए ऐसा नहीं कहा जा सकता कि सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप ही अमेरिका के पहले राष्ट्रपति है, जिन्होंने अपनी सैलरी डोनेट की है.
टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US: ‘वेनेजुएला के राष्ट्रपति को जो पकड़ेगा, उसे 400 करोड़ रुपये देंगे’, ट्रंप प्रशासन का ऐलान
पिछले 150 वर्षों से कार्यक्रम स्थल की मांग
ये खबर ऐसे वक्त पर सामने आई है, जब व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने घोषणा करते हुए बताया था कि ट्रंप व्हाइट हाउस स्टेट बॉलरूम की लागत का भुगतान करने में मदद कर रहे हैं. लेविट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पिछले 150 वर्षों से राष्ट्रपति प्रशासन और व्हाइट हाउस के कर्मी इस परिसर में एक बड़े आयोजन स्थल की मांग कर रहे हैं. जिसमें अभी के मुकाबले अधिक लोग बैठ सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि ट्रंप ने भावी राष्ट्रपतियों और अमेरिकी जनता की ओर से इस समस्या को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff ROW: अमेरिका के टैरिफ से भारत पर क्या पड़ेगा असर, जानें किन सेक्टर्स पर कितना पड़ेगा असर