US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने के लिए 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,37,44,68,500.00 रूपए का ईनाम रखा है. आसान भाषा में समझाएं तो ट्रंप ने कहा है कि जो भी वेनेजुएला के राष्ट्रपति को पकड़ेगा, उसे अमेरिका लगभग 400 करोड़ रुपये दिया जाएगा. ट्रंप प्रशासन ने कहा कि मादुरो दुनि़या के सबसे बड़े तस्करों में से एक है. उन पर आरोप है कि वे ड्रग माफियाओं के साथ मिलकर अमेरिका में फेंटेनाइल मिश्रित कोकीन भेज रहे हैं. लोगों को जिंदगी बर्बाद हो रही है.
गुरुवार को अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने इनाम की घोषणा करते हुए कहा कि ट्रंप के नेतृत्व में मादुरो न्याय से बच नहीं सकते हैं. उन्हें अपराधों के लिए जवाबदेह माना जाएगा. बता दें, ट्रंप के पहले कार्यकाल में मादुरो पर न्यूयॉर्क की अदालत में ड्रग तस्करी और नार्को-आतंकवाद के गंभीर आरोप लगे थे. उनके खिलाफ 15 मिलियन डॉलर का इनाम था. बाइडन सरकार ने बाद में इसे बढ़ाकर 25 मिलियन डॉलर कर दिया. अब ट्रंप ने इसे दोगुना कर दिया है. ये राशि उतनी ही है, जो 9/11 के हमलों के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन के लिए रखे गए ईनाम के बराबार है.
अमेरिका का मादुरो से इतनी दुश्मनी क्यों?
अमेरिका का कहना है कि ड्रग कार्टेल्स के साथ मिलकर मादुरो भारी मात्रा में कोकीन की तस्करी कर रहे हैं. अमेरिका की ड्रग एजेंसी ने मादुरो से जुड़े सात मिलियन टन का कोकीन पकड़ा है. इसमें फेंटेनाइल नाम का खतरनाक ड्रग मिलाया जाता है. ये ड्रग अमेरिका में नशे की लत को बढ़ा रहा है. मादुरो से जुड़े 700 मिलियन डॉलर की संपत्ति में दो प्राइवेट जेट भी है, जिसे अमेरिका ने जब्त कर लिया है.
टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff ROW: अमेरिका के टैरिफ से भारत पर क्या पड़ेगा असर, जानें किन सेक्टर्स पर कितना पड़ेगा असर
मादुरो की सत्ता और विवाद
2024 में मादुरो ने वेनेजुएला में फिर से चुनाव जीता है. हालांकि, अमेरिका, ईयू और कई लैटिन अमेरिकी देशों ने इसे फर्जी बताया है. देशों ने मादुरो के प्रतिद्वंद्वी को असली राष्ट्रपति माना है. बावजूद इसके मादुरो सत्ता में काबिज है. ट्रंप ने हाल ही में वेनेजुएला के साथ एक सौदा किया, जिसके तहत उन्होंने वेनेजुएला की जेल में बंद 10 अमेरिकी कैदियों को छुड़वाया और बदले में कई प्रवासियों को अल सल्वाडोर भेजा.
टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ट्रंप का नाम लिए बिना पीएम मोदी का टैरिफ पर जवाब, कहा- किसानों के हित से नहीं करेगा समझौता