Tariff ROW: अमेरिका के टैरिफ से भारत पर क्या पड़ेगा असर, जानें किन सेक्टर्स पर कितना पड़ेगा असर

Tariff ROW: अमेरिका के टैरिफ से भारतीय उत्पादों को बड़ा झटका लग सकता है. भारत के लेदर, कपड़े और गहने-आभूषणों सहित अन्य सेक्टर के निर्यातों पर असर दिखाई देगा.

Tariff ROW: अमेरिका के टैरिफ से भारतीय उत्पादों को बड़ा झटका लग सकता है. भारत के लेदर, कपड़े और गहने-आभूषणों सहित अन्य सेक्टर के निर्यातों पर असर दिखाई देगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Modi Trump File

Modi Trump File (NN)

अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. टैरिफ बढ़ने से सबसे ज्यादा नुकसान भारत के रत्न, आभूषण, कपड़े, झींगा, लेदर, कैमिकल्स और मशीनरी सैक्टर को होगा. उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि टैरिफ अमेरिका में भारतीय निर्यात को 40 से 50 प्रतिशत तक घटा सकता है. इससे लाखों लोगों के रोजगार पर सीधा असर पड़ेगा. खास बात है कि चीन और तुर्की जैसे देश, जो रूस से अब भी तेल और अन्य उत्पाद खरीद रह हैं, उन पर अमेरिका ने कोई भी पेनाल्टी नहीं लगाई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका का ये कदम भारत को निशाना बनाता है. 

Advertisment

भारत और अमेरिका के बीच 2024-25 में कुल 131.8 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ है. भारत ने अमेरिका को 86.5 अरब डॉलर का निर्यात किया था. जीटीआरआई की एक रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका में भारत के उत्पाद अब बहुत ज्यादा महंगे हो जाएगे. भारत से अमेरिका को होने वाला निर्यात ट्रंप के फैसले की वजह से 40 से 50 प्रतिशत तक घट सकता है. रिपोर्ट में कहा गया कि अब ऑर्गेनिक कैमिकल्स पर 54 प्रतशित, कपड़ों पर 63.9 प्रतिशत, मशीनरी पर 51.3 प्रतिशत, गहनों और हीरों पर 52.1 प्रतिशत और कालीन पर 52.9 प्रतिशत टैरिफ लगेगा. टैरिफ्स का पहला फेज सात अगस्त सुबह 9.30 बजे से तो दूसरा फेज 27 अगस्त से प्रभाव में आएगा. 

ये भी पढ़ें- Tariff Row: ट्रंप का नाम लिए बिना पीएम मोदी का टैरिफ पर जवाब, कहा- किसानों के हित से नहीं करेगा समझौता

इन क्षेत्रों को लगेगा ज्‍यादा झटका

एक्सपर्ट्स का कहना है कि सबसे ज्यादा झटका कपड़ा सेक्टर, रत्न-आभूषण, झींगा, लेदर और फुटवियर, केमिकल्स और मशीनरी जैसे क्षेत्रों को लगेगा. इन क्षेत्रों में पहले से ही कंपटीशन बहुत ज्यादा और मार्जिन बहुत ही कम है. 

झींगा के निर्यात पर पड़ेगा ये असर

मीडिया रिपोर्ट में एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारतीय झींगा अमेरिका में पहले से ही 2.49 एंटी डंपिंग ड्यूटी और 5.77 प्रतिशत काउंटरवेलिंग ड्यूटी के तहत जाता है. अब 25 प्रतिशत का एक्स्ट्रा टैक्स लगेगा, जिससे कुल टैक्स 33.26 प्रतिशत हो जाएगा. इस वजह से अमेरिका बाजार में भारत इक्वाडोर जैसे देशों के सामने भी नहीं टिक पाएगा. इक्वाडोर को 15 प्रतिशत टैक्स ही देना पड़ता है. 

कपड़ों के निर्यात पर पड़ेगा ये असर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका भारत के वस्त्र और परिधान निर्यात का सबसे का बड़ा बाजार है. टैरिफ्स से बहुत नुकसान होगा. संगठन ने सरकार ने मांग की है कि वे तुरंत मामले में हस्तक्षेप करें और राहत प्रदान करें. 

आभूषणों और गहनों के निर्यात पर पड़ेगा ये असर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि गहनों और हीरों का लगभग 55 प्रतिशत निर्यात सीधे अमेरिका के बाजारों में होता है. इस पर जब टैरिफ लगेगा तो भारतीय सामान 30 से 35 प्रतिशत महंगे हो जाएंंगे. हमारे कई ऑर्डर्स पहले ही रोक दिए गए हैं. एमएसएमई सेक्टर पहले से ही कम मार्जिन पर काम करते हैं, वे अब अतिरिक्त बोझ को नहीं झेल पाएंगे.  

ये भी पढ़ें- भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, कहा- सेमिडकंडक्टर पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे

 

 

Donald Trump US Tariff Row
      
Advertisment