/newsnation/media/media_files/2024/11/09/scDC0umTm1vcaRlu3mE9.jpg)
Donald Trump (ANI)
अमेरिका इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह है अमेरिका के राष्ट्रपति और उनके टैरिफ्स. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित 96 देशों पर टैरिफ लगाया है, जिस वजह से ट्रेडवॉर जैसे स्थिति पैद हो गई है. दुनिया के देशों पर टैरिफ लगाकर ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि उनका मकसद अमेरिका को फिर से समृद्ध बनाना है. उनका कहना है कि अमेरिका के शेयर बाजार में इसका असर देखने को मिला है.
"America is very rich again, and stronger than ever before." - President Donald J. Trump 🇺🇸 pic.twitter.com/asbbZVENb5
— The White House (@WhiteHouse) August 4, 2025
अमेरिका अब दुनिया का सबसे हॉटेस्ट देश
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि अमेरिका फिर से बहुत समृद्ध और पहले से कहीं अधिक मजबूत हो गया है. शेयर बाजार में कारोबार अच्छा रहा. ऐसे ही और भी अच्छे दिन आएंगे. उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा कि मामले में ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि एक साल पहले तक अमेरिका एक मृत देश था लेकिन वर्तमान में अमेरिका अब दुनिया का सबसे हॉटेस्ट देश बन गया है. सभी को बधाई.
Good day in the Stock Market (Dow + 585.06, 1.34%, S&P 500 + 91.93, 1.47%, NASDAQ + 403.45, 1.95%), but there will be many more days like this. America is very rich again, and stronger than ever before. Thank you for your attention to this matter! : @DonaldJTrumpJr on Truth
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) August 5, 2025
भारत पर अमेरिका ने लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. उन्होंने कहा था कि एक अगस्त से ये लागू होगा. हालांकि, एक अगस्त को उन्होंने सात दिनों के लिए इसे टाल दिया. भारत के साथ-साथ 96 देशों को राहत दी गई है. व्हाइट हाउस ने बताया कि नया टैरिफ सात अगस्त 2025 से लागू होगा.
पाकिस्तान-बांग्लादेश पर भी भारत से कम टैरिफ
पाकिस्तान और अन्य देशों के मुकाबले डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अधिक टैरिफ लगया है. जैसे- पाकिस्तान पर 19 प्रतिशत, बांग्लादेश पर 20 प्रतिशत टैरिफ अमेरिका ने लगाया है. अमेरिका ने अफगानिस्तान तक पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया है लेकिन भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. ट्रंप का कहना है कि नए टैरिफ से अमेरिका को अर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी और व्यापार का संतुलन भी बनेगा.