अमेरिका के एक सासंद ने विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने भगवान को लेकर विवादित टिप्पणी की है. दरअसल, अमेरिका के टेक्सस में अष्टलक्ष्मी मंदिर में भगवान हनुमान की कई फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित है. ये अमेरिका की तीसरी सबसे ऊंची मूर्ति है. इसको लेकर ही रिपब्लिकन पार्टी के सांसद ने विवादित बयान दिया. उनके बयान पर अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय ने विरोध जताया है और उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.
जानें क्या बोले डंकन
रिपब्लिकन पार्टी के सासंद एलेक्जेंडर डंकन ने हनुमान जी की प्रतिमा का विरोध किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हमने हिंदुओं के एक झूठे भगवान की झूठी प्रतिमा को टेक्सस में स्थापित करने की इजाजत क्यों दी? हम ईसाई राष्ट्र हैं. उन्होंने लिखा कि बाइबिल में कहा गया है कि मेरे अलावा कोई और आपका भगवान नहीं हो सकता है. धरती पर, स्वर्ग में या फिर समुद्र में आप अपने के लिए कोई मूर्ति या तस्वीर नहीं बना सकते हैं.
विरोध में उतरा हिंदू संगठन
डंकन की पोस्ट पर बहस छिड़ गई है. हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने डंकन के बयान को हिंदू विरोधी और भड़काऊ बताया. उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी से मांग की है कि डंकन के खिलाफ कार्रवाई की जाए. एचएएफ ने कहा कि टेक्सस सरकार क्या आप अपने सांसद को डिसिप्लिन में ला सकते हैं. आपकी पार्टी तो भेदभाव का विरोध करती है लेकिन आपके सासंद दिन-दहाड़े पार्टी के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. डंकन हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं.
US: अमेरिका के सांसद ने हनुमान जी के बारे में की विवादित टिप्पणी, सोशल मीडिया पर कही ये बात
अमेरिका के एक सांसद ने हनुमान जी की मूर्ति को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम ईसाई राष्ट्र है. हिंदू समुदाय ने इस पर आपत्ति जताई है.
अमेरिका के एक सांसद ने हनुमान जी की मूर्ति को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम ईसाई राष्ट्र है. हिंदू समुदाय ने इस पर आपत्ति जताई है.
File Photo
अमेरिका के एक सासंद ने विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने भगवान को लेकर विवादित टिप्पणी की है. दरअसल, अमेरिका के टेक्सस में अष्टलक्ष्मी मंदिर में भगवान हनुमान की कई फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित है. ये अमेरिका की तीसरी सबसे ऊंची मूर्ति है. इसको लेकर ही रिपब्लिकन पार्टी के सांसद ने विवादित बयान दिया. उनके बयान पर अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय ने विरोध जताया है और उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.
जानें क्या बोले डंकन
रिपब्लिकन पार्टी के सासंद एलेक्जेंडर डंकन ने हनुमान जी की प्रतिमा का विरोध किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हमने हिंदुओं के एक झूठे भगवान की झूठी प्रतिमा को टेक्सस में स्थापित करने की इजाजत क्यों दी? हम ईसाई राष्ट्र हैं. उन्होंने लिखा कि बाइबिल में कहा गया है कि मेरे अलावा कोई और आपका भगवान नहीं हो सकता है. धरती पर, स्वर्ग में या फिर समुद्र में आप अपने के लिए कोई मूर्ति या तस्वीर नहीं बना सकते हैं.
विरोध में उतरा हिंदू संगठन
डंकन की पोस्ट पर बहस छिड़ गई है. हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने डंकन के बयान को हिंदू विरोधी और भड़काऊ बताया. उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी से मांग की है कि डंकन के खिलाफ कार्रवाई की जाए. एचएएफ ने कहा कि टेक्सस सरकार क्या आप अपने सांसद को डिसिप्लिन में ला सकते हैं. आपकी पार्टी तो भेदभाव का विरोध करती है लेकिन आपके सासंद दिन-दहाड़े पार्टी के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. डंकन हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं.