/newsnation/media/media_files/2025/09/26/pakistan-pm-shahbaz-sharif-once-again-slamed-by-us-prez-donald-trump-2025-09-26-08-57-23.jpg)
Pakistan PM shahbaz Sharif (NN)
पाकिस्तान एक ऐसा देश बन गया है, जो जहां भी जाता है. वहां बेइज्जत होकर ही लौटता है. दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान वे व्हाइट हाउस भी गए और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुई. बता दें, बैठक में शहबाज शरीफ के साथ-साथ पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर भी थे. उन्होंने भी अमेरिका के राष्ट्रपति से मुलाकात की. हालांकि, इस बैठक से पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को भारी बेइज्जती का सामना करना पड़ा.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Train Attack: पाकिस्तान में फिर से ट्रेन पर हमला, दर्जन भर यात्री घायल; मार्च में इसी ट्रेन को किया गया था हाईजैक
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर को ट्रंप से मुलाकात करने के लिए ओवल ऑफिस में घंटे भर इंतजार करना पड़ा था. क्योंकि ट्रंप मीडिया से बातचीत करने में व्यस्त थे. खास बात है कि ये जानकारी भी खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही दी. उन्होंने मीडिया से बात करते कहा कि शायद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर कमरे में अभी मौजूद हों क्योंकि हम लेट हैं. बता दें, 23 सितंबर को भी ट्रंप ने शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी. हालांकि, ये अनौपचारिक मुलाकात थी.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की बहन पर अंडे से हमला, पुलिस ने कहा- आरोपी महिलाएं इमरान खान की समर्थक
इशाक डार भी थे साथ
अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के दौरान, पाकिस्तानी उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंंत्री इशाक डार भी मौजूद थे. ये मुलाकात पाकिस्तान और अमेरिका के बीच बढ़ती नजदीकियों का संकेत देती हैं, जो लंबे अरसे बाद पटरी पर आ रहे हैं.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- सिर्फ हिंदू-जैन और सिख ही नहीं, पाकिस्तान में इन मुसलमानों को भी कहा जाता है गैर मुस्लिम; क्या CAA के तहत मिलेगी नागरिकता?
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: 'भारत और पाकिस्तान को एक चश्मे से देखने की गलती न करें', बाइडन सरकार के अधिकारियों की सलाह