Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की बहन पर अंडे से हमला, पुलिस ने कहा- आरोपी महिलाएं इमरान खान की समर्थक

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन के ऊपर अंडे फेंके गए हैं. वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में थी. मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी महिलाएं हैं और वे भी पीटीआई समर्थक हैं.

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन के ऊपर अंडे फेंके गए हैं. वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में थी. मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी महिलाएं हैं और वे भी पीटीआई समर्थक हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan Ex PM Imran Khan Sister Egg attack news in hindi

Pakistan:

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की बहन के ऊपर अंडा फेंका है. पंजाब पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. बता दें, पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान लंबे वक्त से जेल में बंद हैं. सरकार ने उन्हें पंजाब के रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में बंद किया है. घटना उस वक्त हुई, जब वे अदियाला जेल के बाहर पत्रकारों से बात कर रही थीं.  घटना पाकिस्तान वाले पंजाब प्रांत के रावलपिंडी की है. 

Pakistan: अब जानें आखिर क्या है पूरा मामला

Advertisment

बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री की बहन अलीमा खान अपने भाई से मिलने अदियाला जेल आईं थीं. मुलाकात के बाद वे जेल के बाहर मीडिया से बात कर रही थी. इसी दौरान, दो महिलाओं ने उन पर अंडा फेंका, जिस वजह से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई समर्थक भड़क गए और उन्होंने अंडा फेंकने के आरोप में दो महिलाओं को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. अंडा फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Pakistan: पुलिस ने कहा- महिलाएं भी पीटीआई समर्थक

रावलपिंडी पुलिस ने मामले में एक बयान जारी किया है. बयान में पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार की गईं दोनों महिलाएं भी पीटीआई समर्थक हैं. वे अपनी अधूरी मांगों के विरोध में अखिल सरकारी कर्मचारी महागठबंधन के अन्य सदस्यों के साथ रावलपिंडी आईं थीं. पुलिस ने अपने बयान में आगे कहा कि दोनों महिलाओं ने अलीमा ने अपने कुछ सवाल पूछे लेकिन जब अलीमा ने उनका जवान नहीं दिया तो गुस्से में उन्होंने अलीमा पर अंडे फेंक दिए. पुलिस ने दोनों महिलाएं पुलिस की हिरासत में हैं और उन्हें अदियाला चौकी भेज दिया गया है.  

Pakistan: पीटीआई ने लगाए साजिश के आरोप

इस घटना को पीटीआई ने शर्मनाक बताया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन महिलाओं की कार से भागने में मदद की है. राजनीतिक उद्देश्यों के लिए उन्हें यहां भेजा गया था. पार्टी ने कहा कि महिलाओं को एक एजेंडे और साजिश के तहत अलीमा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भेजा गया था.  

pakistan imran-khan
Advertisment