Train Attack: पाकिस्तान में फिर से ट्रेन पर हमला, दर्जन भर यात्री घायल; मार्च में इसी ट्रेन को किया गया था हाईजैक

पाकिस्तान में फिर से जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है. ट्रेन में सवार करीब दर्जन भर लोग घायल हुए हैं. बता दें, मार्च में इसी ट्रेन को हाईजैक किया गया था.

पाकिस्तान में फिर से जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है. ट्रेन में सवार करीब दर्जन भर लोग घायल हुए हैं. बता दें, मार्च में इसी ट्रेन को हाईजैक किया गया था.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Jafar Express Train attack in Pakistan

File Photo (Freepik)

पाकिस्तान में एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है. ब्लूचिस्तान प्रांत में ट्रेन पर अटैक किया गया है. ट्रेन को बम से उड़ाने की कोशिश की गई थी. ट्रेन के कई डिब्बे, जिस वजह से बेपटरी हो गए और एक डिब्बा को पलट ही गया.  

Advertisment

पाकिस्तानी ट्रेन अटैक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक : सुरक्षाबलों ने 155 यात्रियों को बचाया, प्रत्यक्षदर्शी बोले- ब्लास्ट और फायरिंग की आ रही थीं आवाजें

महिलाओं व बच्चों समेत करीब दर्जनभर लोग घायल

हादसे में महिलाओं के साथ-साथ बच्चे भी घायल हुए हैं. करीब दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. बता दें, ट्रेन क्वेटा से पेशावर के बीच चलती है. इसी ट्रेन को मार्च में हाईजैक कर लिया गया था. तब से लेकर अब तक कई बार हमले हो गए हैं. 

पाकिस्तानी ट्रेन अटैक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक : बंधकों के करीब विस्फोटक जैकेट पहने तैनात चरमपंथी, सुरक्षा बलों के सामने बड़ी चुनौती, अब तक 190 को बचाया गया

पाकिस्तानी रेलवे के अधिकारियों की मानें तो जाफर एक्सप्रेस क्वेटा जा रही थी. इस दौरान, मस्तुंग के स्पिजेंड इलाके में बम धमाका हुआ, जिस वजह से ये हादसा हुआ है. बता दें, ये दिन का दूसरा बॉम्ब अटैक था. सुबह भी रेलवे ट्रैक पर बम धमाका हुआ था. अधिकारियों का कहना है कि बलूचिस्तान को दूसरे राज्यों से जोड़ने वाली मुख्य रेलवे लाइन को निशाना बनाया गया था. गनीमत रही कि ट्रैक को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. 

पाकिस्तानी ट्रेन अटैक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan Blast: पाकिस्तान में रेलवे ट्रैक पर धमाका, पटरी से उतरे जाफर एक्सप्रेस के कई डिब्बे

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया

ट्रैक के सेफ होने की वजह से ट्रेनों के संचालन को बहाल कर दिया गया था. शाम को जाफर एक्सप्रेस जब क्वेटा जा रही थी  तभी स्पिजेंड इलाके में ट्रैक पर फिर से विस्फोट कर दिया गया. ट्रेन में हादसे के वक्त 270 लोग सवार थे. ब्लास्ट होते ही रेलवे अधिकारियों सहित रेस्क्यू बल और पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया. उन्होंने घायलों को रेस्क्यू किया और तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. 

पाकिस्तानी ट्रेन अटैक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bomb Blast in Train: पाकिस्तान में बड़ा हादसा, जाफर एक्स्प्रेस में बम धमाके के बाद पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे

Train attack pakistan
Advertisment