Bomb Blast in Train: पाकिस्तान में बड़ा हादसा, जाफर एक्स्प्रेस में बम धमाके के बाद पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे

Bomb Blast in Train: पाकिस्तान में रेल हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला एक बार फिर से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ा है, जिसमें रविवार को बड़ा बम ब्लास्ट हुआ. यह धमाका बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में हुआ

Bomb Blast in Train: पाकिस्तान में रेल हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला एक बार फिर से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ा है, जिसमें रविवार को बड़ा बम ब्लास्ट हुआ. यह धमाका बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में हुआ

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
bomb blast in pakistan jaffar express

Bomb Blast in Train: पाकिस्तान में रेल हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला एक बार फिर से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ा है, जिसमें रविवार को बड़ा बम ब्लास्ट हुआ. यह धमाका बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में हुआ, जिससे ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर गईं. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी यात्री की जान नहीं गई, लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान में रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. 

Advertisment

कहां और कैसे हुआ धमाका?

पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन के अनुसार, जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर जा रही थी और जब यह मस्तुंग जिले के स्पेजैंड स्टेशन के पास पहुंची, तभी जोरदार धमाका हुआ। इस ट्रेन में लगभग 350 यात्री सवार थे. धमाका इतना जबरदस्त था कि यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं.

रेलवे अधिकारी मोहम्मद काशिफ ने बताया कि धमाके का कारण ट्रैक पर प्लांट किया गया आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) हो सकता है। जांच अभी जारी है. 

राहत और बचाव कार्य में लगी टीमें

धमाके की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल और बचाव टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं. सर्च ऑपरेशन चलाया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि क्षेत्र में और कोई विस्फोटक उपकरण मौजूद न हो. घंटों की मेहनत के बाद सभी डिब्बों को दोबारा ट्रैक पर लाया गया.  यात्रियों को सुरक्षित रूप से निकाला गया और दूसरी ट्रेन से क्वेटा वापस भेजा गया। रेलवे ने सभी यात्रियों के टिकट रद्द कर फुल रिफंड देने की घोषणा की है. 

लगातार हो रहे धमाके, सुरक्षा पर सवाल

जाफर एक्सप्रेस इससे पहले भी कई बार हादसे का शिकार हो चुकी है. तीन दिन पहले भी इसी ट्रेन के गुजरते वक्त सिबि इलाके में ट्रैक पर ब्लास्ट हुआ था, लेकिन ट्रेन पहले ही गुजर चुकी थी. वहीं इससे पहले 24 जुलाई को बोलान मेल में धमाका हुआ था.  जबकि 28 जुलाई को भी जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाकर धमाका किया गया, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई थी.  इन घटनाओं से यह साफ है कि बलूचिस्तान में रेल यात्राएं बेहद असुरक्षित होती जा रही हैं. 

14 अगस्त तक ट्रेन सेवाएं रद्द

हादसे के बाद पाकिस्तान रेलवे ने 14 अगस्त तक कुछ रेल सेवाओं को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है, विशेष रूप से उन रूट्स पर जो बलूचिस्तान से होकर गुजरते हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील की है. 
लगातार हो रहे धमाकों से यह साफ है कि आतंकवादी संगठन जाफर एक्सप्रेस को बार-बार निशाना बना रहे हैं.  हालांकि, इस बार बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन अगर सुरक्षा उपाय नहीं बढ़ाए गए तो भविष्य में गंभीर हादसों की आशंका बनी रहेगी. पाकिस्तान सरकार और रेलवे को अब कड़े कदम उठाने होंगे ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. 

यह भी पढ़ें - Pakistan: कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास धमाका, तीन विदेशी नागरिकों की मौत, 17 घायल

यह भी पढ़ें - Pakistan Train Hijack: BLA ने दी खुली धमकी, मजबूत स्थिति में होने का किया दावा, कहा-जवानों को बचाने का आखिरी मौका

Pakistan News pakistan news today Bomb Blast In Train jaffar express
      
Advertisment