/newsnation/media/media_files/2025/03/11/I2cynWsvRL3oQ02ltbOh.jpg)
balochistan liberation army Photograph: (social media)
पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है. इस दौरान हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के लड़ाकों ने अब भी मजबूत स्थिति में होने का दावा किया है. उन्होंने पाकिस्तान सरकार और सेना को खुली धमकी दी है. BLA ने पाकिस्तान सरकार को अंतिम मौका दिया है. वह लगातार पाकिस्तानी सेना पर दबाव बना रहा है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में पाकिस्तान सेना के 20 सैनिक मारे जा चुके हैं. वहीं, करीब 182 सैनिकों को बंधक बनाया गया है.
ऐसे हालातों को देखते हुए पाकिस्तान ने पहले अपनी थल सेना को भेजा. लेकिन उसे कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद सेना को पीछे हटना पड़ा. अब पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक की सहायता ली है. हेलीकॉप्टर और फाइटर जेट मौके पर तैनात कर दिए गए हैं. आतंकियों पर हवाई हमले करते हुए बंधकों को छुड़ाने की कोशिश हो रही है.
मजबूत हालात में बलूच आर्मी
BLA का दावा है कि उनकी मजीद ब्रिगेड, STOS, फतह स्क्वाड और जिराब यूनिट यहां पर मौजूद हैं. युद्ध को लेकर वे पूरी तरह से तैयार हैं. उनका कहना है कि वे मजबूत हालात में हैं. किसी भी सैन्य हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है. इन हालातों से यह साफ है कि BLA इस हमले में सिर्फ एक हाईजैक तक सीमित नहीं है. उसकी योजना कुछ बड़ा करने की भी है.
आपको बता दें कि बलूचिस्तान में लंबे वक्त से अलगाववादी संगठनों और पाकिस्तानी सेना के बीच संघर्ष का दौर जारी है. यह क्षेत्र नेचुरल मिनरल्स संसाधनों से भरपूर है. यहां के लोग पाकिस्तान सरकार से लगातार शिकायतें कर रहे हैं. BLA के अनुसार, पाकिस्तान ने बलोच लोगों के अधिकारों को मारा है.
सैकड़ों सैनिकों को बनाया बंधक
आतंकियों के अनुसार, उन्होंने सभी आम यात्रियों को छोड़ दिया है. लेकिन 182 सैनिकों को बंधक बनाया है.पाकिस्तान सरकार के लिए ये बड़ी चुनौती की तरह देखा जा रहा है. इन बंधकों में सेना, पुलिस, एंटी-टेरर फोर्स (ATF) और इंटेलिजेंस एजेंसियों (ISI) के अफसर शामिल हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो यह संकट बड़ा हो सकता है. अब देखना होगा कि पाकिस्तान सेना और सरकार कैसे इन हालात से निपटती है.