/newsnation/media/media_files/2025/01/05/mhuRaLOdeRC2VQOaUlRZ.jpg)
यूक्रेन में जबरदस्त तबाही! Photograph: (X/@ZelenskyyUa)
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच अभी भी भीषण युद्ध जारी है. रूसी हमलों को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने शॉकिंग दावा किया है. उनका ये दावा दुनिया को हैरान कर देने वाला है. जेलेंस्की का दावा है कि रूस ड्रोनों से यूक्रेन में आग बरसा रहा है. शनिवार (5 जनवरी 2026) को रूस ने 106 ड्रोन अटैक किए हैं जबकि बीते 7 दिनों में रूस यूक्रेन में 600 से अधिक बार एयर स्ट्राइक कर चुका है.
जेलेंस्की ने दुनिया को दिखाए सबूत
रूस ने यूक्रेन में कैसे तबाही मचाई है. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दुनिया को इसके सबूत दिखाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के जरिए जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस ने उसके कई इलाकों में भीषण हमलों से तबाही मचाई है. वीडियो में ध्वस्त इमारतों, जलते घरों, घायल लोगों और क्षतिग्रस्त वाहनों को दिखाया गया है. आपको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए.
जरूर पढ़ें: अवैध बांग्लादेशियों की धरपकड़ जारी, दिल्ली-महाराष्ट्र-तमिलनाडु से बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां, मचा हड़कंप
Almost every day, we defend our skies against Russian missiles and drones. Just last night, Ukraine was attacked by 103 Shahed drones, which contained 8,755 foreign-made components. Over the past week, Russia has used more than 630 strike drones, approximately 740 guided aerial… pic.twitter.com/BGoIdMyVd1
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) January 5, 2025
जरूर पढ़ें: Air Pollution: दिल्ली-NCR में सुधरी हवा की क्वालिटी, हटाया गया GRAP-III, वाहनों पर प्रतिबंध में दी गई ढील
रूसी हमले पर जेलेंस्की का दावा
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की एक्स पर लिखते हैं, ‘लगभग हर दिन हम रूसी मिसाइलों और ड्रोन के खिलाफ अपनी रक्षा करते हैं. कल (शनिवार) रात ही यूक्रेन पर 103 शाहेड ड्रोन द्वारा हमला किया गया. पिछले सप्ताह में, रूस ने 630 से अधिक स्ट्राइक ड्रोन, लगभग 740 गाइडेड एयर बम अटैक और विभिन्न प्रकार की लगभग 50 मिसाइलों का उपयोग किया है.’ इन हमलों के चलते यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दुनिया से रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग की है.