/newsnation/media/media_files/2025/01/05/k8eNjFESxHZxL5V75lxO.jpg)
कुंभ में बुकिंग के नाम पर साइबर फ्रॉड कैसे? Photograph: (X/@Uppolice)
Kumbh Mela 2025: यूपी का प्रयागराज दुनिया के सबसे बड़े मेले महाकुंभ के लिए तैयार है. आस्था के इस महाकुंभ में देश-विदेश के लोग शामिल होते हैं. 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. वे एडवांस्ड में महाकुंभ में शामिल होने के लिए होटल इत्यादि सुविधाओं की बुकिंग कर रहे हैं. उधर, साइबर अपराधी भी एक्टिव हो गए हैं, वे लोगों को ठगने के लिए अगल-अलग तरीके निकाल रहे हैं. साइबर फ्रॉड से बचने के लिए यूपी पुलिस ने एक अवेयरनेस वीडियो जारी किया है.
यूपी पुलिस ने जारी किया अवेयरनेस वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूपी पुलिस ने एक अवेयरनेस वीडियो जारी किया है. यूपी पुलिस ने एक्स पर लिखा, ‘महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें! सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!’ आपको इस वीडियो को जरूर देखना चाहिए.
जरूर पढ़ें: Air Pollution: दिल्ली-NCR में सुधरी हवा की क्वालिटी, हटाया गया GRAP-III, वाहनों पर प्रतिबंध में दी गई ढील
यहां देखें- कुंभ को लेकर अवेयरनेस वीडियो
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें!
— UP POLICE (@Uppolice) January 5, 2025
सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!
प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के अधिकृत स्थानों की सूची निम्न लिंक से डाउनलोड… pic.twitter.com/9X6XzY7nxy
जरूर पढ़ें: Sambhal Violence: एक और आरोपी अरेस्ट, CO अनुज चौधरी पर चलाई थी गोली, जानिए- अभी कैसे हैं जिले के हालात?
यूपी पुलिस के इस वीडियो में साइबर फ्रॉड से बचने के लिए लोगों को सुझाव दिया गया है कि वे होटल इत्यादि की बुकिंग के लिए सिर्फ और सिर्फ रजिस्टर्ड वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें. यह वीडियो 2 मिनट का है, इसलिए इसे देखने में आपका ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. आपको इस वीडियो को जरूर देखना चाहिए, क्योंकि यहां बात आपकी मेहनत की कमाई की है.
जरूर पढ़ें: अवैध बांग्लादेशियों की धरपकड़ जारी, दिल्ली-महाराष्ट्र-तमिलनाडु से बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां, मचा हड़कंप