Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़कने के बाद सुरक्षाबल एक्शन में हैं. सुरक्षाबलों ने कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया है, जिसमें हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद हुआ है. साथ ही कई अन्य तरह की युद्ध साम्रगियों को बरामद किया. हिंसाग्रस्त मणिपुर के इलाकों से भारी मात्रा में हथियारों का बरामद होना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी है. आइए जानते हैं कि सुरक्षा बलों को सर्च ऑपरेशन में क्या-क्या मिला?
जरूर पढ़ें: Air Pollution: दिल्ली-NCR में सुधरी हवा की क्वालिटी, हटाया गया GRAP-III, वाहनों पर प्रतिबंध में दी गई ढील
किन-किन इलाकों में सर्च ऑपरेशन
एक न्यूज एजेंसी ने भारतीय सेना के अधिकारी के हवाले से बताया है कि मणिपुर में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया है. सर्च ऑपरेशन को मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने मिलकर अंजाम दिया. सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल (पश्चिम), चंदेल, थौबल, कांगपोकपी और चुरचांदपुर जिलों के पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे में तलाशी अभियान चलाया.
जरूर पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, डीसी ऑफिस पर भयंकर हमला, पत्थर फेंकते दिखे उपद्रवी
सर्च ऑपरेशन में क्या-क्या मिला?
सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूमद की बरामदगी की है. उनको 42 हथियार, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री बरामद हुई हैं. हैंड ग्रेनेड, माइंस, रॉकेट लॉन्चर, टॉकी-वॉकी, अत्याधुनिक राइफलें और भी कुछ अन्य तरह के हथियारों को बरामद किया गया है.
जरूर पढ़ें: Sambhal Violence: एक और आरोपी अरेस्ट, CO अनुज चौधरी पर चलाई थी गोली, जानिए- अभी कैसे हैं जिले के हालात?
कांगपोकपी में भड़क गई थी हिंसा
मणिपुर के कांगपोकपी में शुक्रवार (3 जनवरी 2025) देर रात भीषण हिंसा भड़क गई थी. उपद्रवियों ने डीसी ऑफिस पर धावा बोल दिया था. इस दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. उपद्रवियों की पत्थरबाजी में एक पुलिस अधिकारी समेत कई अन्य लोग घायल हो गए थे.
जरूर पढ़ें: अवैध बांग्लादेशियों की धरपकड़ जारी, दिल्ली-महाराष्ट्र-तमिलनाडु से बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां, मचा हड़कंप