/newsnation/media/media_files/2025/01/05/jtHc05tqTry4iQS78JY4.jpg)
दिल्ली में सुधरी हवा की क्वालिटी Photograph: (Social Media)
Delhi-NCR Air Pollution Update:दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दिल्ली-एनसीआर में हवा की क्वालिटी में सुधरी है, जिसके चलते GRAP-III के प्रतिबंधों को हटाया गया है. बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए ये खबर किसी बड़ी राहत से कम नहीं है. बता दें कि दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी GRAP को कई चरणों में लागू किया गया.
जरूर पढ़ें: Sambhal Violence: एक और आरोपी अरेस्ट, CO अनुज चौधरी पर चलाई थी गोली, जानिए- अभी कैसे हैं जिले के हालात?
हटाए गए GRAP-III के प्रतिबंध
दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी पर केंद्र के पैनल ने आज यानी रविवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बाद GRAP-III के तहत लगाए प्रतिबंधों को हटा दिया. इसका मतलब ये हुआ कि अब ग्रैप-III के तहत वाहनों पर लगाए प्रतिबंधों में ढील रहेगी. हालांकि, दिल्ली-NCR और उसके आसपास के इलाकों में GRAP-I और GRAP-II के तहत सख्तियां जारी रहेंगी.
The Commission for Air Quality Management revokes actions under Stage III ('Severe' Air Quality) of GRAP and intensifies actions under Stage-I & II of the revised Graded Response Action Plan in NCR and adjoining areas. pic.twitter.com/p1vnY9Hgem
— ANI (@ANI) January 5, 2025
जरूर पढ़ें:China में HMPV Virus से कितना आतंक? Videos देख कांप जाएगी रूह, Corona जैसी महामारी की दस्तक?
दिल्ली में सुधरी एयर क्वालिटी
अगर बीते 24 घंटे Average Air Quality Index (AQI) की बात करें तो रविवार शाम 4 बजे 339 और शाम 5 बजे 335 रहा है. ये एक अच्छा संकेत है. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में AQI में स्तर और नीचे जाएगा. उस तरह से हवा की क्वालिटी में सुधार दिखेगा. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को अनुमान जताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में कल यानी सोमवार को बारिश हो सकती है.