Pakistan: 10-10 रुपये में मिल रही है पाकिस्तानी सेना की वर्दी, सामने आ गई वीडियो

Pakistan: पाकिस्तानी सेना की वर्दी सिर्फ 10-10 रुपये में मिल रही है. दरअसल, पीओके में पांच दिन से प्रदर्शन जारी है. इसी दौरान, प्रदर्शनकारी 10-10 रुपये में पाकिस्तानी सेना की वर्दी बेच रहे हैं.

Pakistan: पाकिस्तानी सेना की वर्दी सिर्फ 10-10 रुपये में मिल रही है. दरअसल, पीओके में पांच दिन से प्रदर्शन जारी है. इसी दौरान, प्रदर्शनकारी 10-10 रुपये में पाकिस्तानी सेना की वर्दी बेच रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistani army uniform selling in 10 rupees

Pakistan: पाकिस्तान….बेईज्जती का पर्याय बन गया है. कभी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का मजाक उड़ता है तो कभी सेना प्रमुख आसिम मुनीर का. अब तो पीओके में पाकिस्तानी सेना का मजाक उड़ाया जा रहा है. इन दिनों पीओके में कड़ा प्रदर्शन हो रहा है. शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन का चौथा दिन है. पाकिस्तानी सेना उन पर गोलियां बरसा रही है, बावजूद इसके प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर डटे हुए हैं. 

Advertisment

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान में 250 रुपये से अधिक हुई पेट्रोल की कीमत, सरकार ने फिर से बढ़ा दिया रेट

10-10 रुपये में बेची जा रही पाक सेना की वर्दी

इस बीच, पीओके से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में पाकिस्तानी सेना की वर्दी और उनके हेलमेट सहित अन्य सामान 10-10 रुपये में बिक रहे हैं. कहा जा रहा है कि वीडियो प्रदर्शन स्थल का है. प्रदर्शनकारी 10-10 रुपये में सेना की वर्दी, हेलमेट आदि बेचकर सेना का मजाक उड़ा रहे हैं.  

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकानों पर की छापेमारी, मुठभेड़ में 17 आतंकी हो गए ढेर

प्रदर्शनकारियों ने की ये मांग

प्रदर्शन से शहबाज सरकार की नींद उड़ गई है. प्रदर्शनकारियों ने 38 मांगे की हैं. इसमें पीओके असेंबली में पाकिस्तान में रहने वाले कश्मीरी शरणार्थियों के लिए रिजर्व्ड 12 सीटें खत्म करना भी शामिल है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आईएसआई समर्थित मुस्लिम कॉन्फ्रेंस को आतंकी संगठन घोषित किया जाए. प्रदर्शन के नेता शौकत नवाज मीर का कहना है कि पिछले 70 वर्षों से उन्हें मौलिक अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है. पीओके में हुई हिंसक झड़प में पुलिसकर्मियों सहित नौ लोगों की मौत हो गई है. 172 पुलिसकर्मी और 50 नागरिक भी घायल हुए हैं. 

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan Blast: पाकिस्तान में फिर से बम विस्फोट, पेशावर में नौ लोगों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Quetta Blast: क्वेटा ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत, 32 घायल, सेना मुख्यालय में विस्फोट के बाद हुई गोलीबारी

pakistan
Advertisment