/newsnation/media/media_files/2025/09/27/pakistan-army-raids-terror-camps-17-killed-2025-09-27-08-52-49.jpg)
Pakistan
Pakistan: पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को आतंकवादी ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें 17 तालिबानी लड़ाके ढेर हो गए. मामला खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत का है. केपीके पुलिस प्रमुख शहबाज इलाही ने बताया कि खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में हुई है. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में तीन अधिकारी घायल भी हो गए हैं.
इलाही ने हमले के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है. हालांकि, उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी ख्वारिज थे. ख्वारिज एक ऐसा शब्द है, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तानी अधिकारी अकसर पाकिस्तानी तालिबानी के सदस्यों के लिए इस्तेमाल करते हैं.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US: फिर से हुई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की बेइज्जती, खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर की मीडिया को बताया
पहले भी कार्रवाई कर चुकी है सुरक्षाबल
हालांकि, सुरक्षाबल अधिकतर इस तरह के अभियान चलाते रहते हैं. दो दिन पहले भी डेरा इस्माइल खान जिले में भी इस प्रकार की खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई थी. उस वक्त भी सुरक्षाबलों द्वारा 13 तालिबानी ढेर हो गए थे.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Train Attack: पाकिस्तान में फिर से ट्रेन पर हमला, दर्जन भर यात्री घायल; मार्च में इसी ट्रेन को किया गया था हाईजैक
पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों में इजाफा
पाकिस्तान में हाल के वर्षों में आतंकवादी हिंसा में वृद्धि हुई है. अधिकांश हमले अलगाववादी समूहों और पाकिस्तानी तालिबान द्वारा किया जाता है. पाकिस्तानी तालिबान को ही तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या फिर टीटीपी के नाम से भी जाना जाता है.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की बहन पर अंडे से हमला, पुलिस ने कहा- आरोपी महिलाएं इमरान खान की समर्थक
अफगानिस्तान और पाकिस्तान वाले तालिबान में क्या अंतर
टीटीपी अफगानिस्तान वाले तालिबान का ही एक अलग समूह है. हालांकि, दोनों आपस में सहयोगी है. 2021 में अफगानिस्तान वाले तालिबान के सत्ता में वापस आने के बाद पाकिस्तान वाले तालिबान में जोश आ गया है. कहा जाता है कि अफगानिस्तान में सत्ता संभालने के बाद से कई नेताओं और लड़कों ने अफगानिस्तान में शरण ले रखी है.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- सिर्फ हिंदू-जैन और सिख ही नहीं, पाकिस्तान में इन मुसलमानों को भी कहा जाता है गैर मुस्लिम; क्या CAA के तहत मिलेगी नागरिकता?