/newsnation/media/media_files/6E7PO6ZW2899mIMBz4Xj.jpg)
पाकिस्तान के पेशावर में एक बम विस्फोट हो गया है. विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई है. वहीं, चार लोग घायल हैं. चारों कानून प्रवर्तन अधिकारी घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये विस्फोट गुरुवार को हुआ था. पेशावर के वरिष्ठ पुुलिस अधिकारी मियां सईद के कार्यालय ने घटना के बारे में जानकारी दी.
अब जानें क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मियां सईद ने कहा कि बॉम्ब ब्लास्ट का निशाना पुलिस अधिकारी थे. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला कि जिस उपकरण से विस्फोट हुआ है, वह पुलिस के मोबाइल वैन के रास्ते में लगाया गया था. पुलिस ने कहा कि घायलों की हालत गंभीर है. उनका इलाज हो रहा है. ब्लास्ट के बाद सुरक्षाबल तुरंत मौके पर पहुंच गए और इलाके की घेराबंदी कर दी.
घटनास्थल की जांच कर रहे हैं अधिकारी
एसएसपी ऑपरेंश मसूद बंगश ने बताया कि कानून प्रवर्तन अधिकारी घटनास्थल की जांच कर रही है. मामले में पुलिस अधिकारी सबूत इकट्ठा कर रहे हैं.
ब्लूचिस्तान की राजधानी में तीन दिन पहले हुआ था हमला, 10 मौत
इससे पहले, 30 सितंबर को ब्लूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में एफसी मुख्यालय के पास एक जबरदस्त ब्लास्ट हो गया. कम से कम 10 लोग इस ब्लास्ट में मारे गए और 32 घायल हो गए हैं.
बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल भेजा गया था. क्वेटा के एसएसपी मुहम्मद बलूच ने कहा कि विस्फोट एक गाड़ी में हुआ है. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने घटना की निंदा की. उन्होंने इसे आतंकवादी हमला बताया. सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और चार हमलावरों को ढेर कर गिराया. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.