/newsnation/media/media_files/2025/10/01/pakistan-govt-raised-petrol-price-upto-4-rupees-2025-10-01-14-40-43.png)
Pakistan
Pakistan: पाकिस्तान बुरी तरह से महंगाई की मार झेल रहा है. पाकिस्तान में आटा, चावल, दाल और पेट्रोल जैसी सैकड़ों रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की कीमत आसमान पर है. इस बीच, पाकिस्तान सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने लोगों का बोझ और बढ़ा दिया है. पाकिस्तानी सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 4.07 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है. 15 अक्टूबर तक ये कीमती लागू होंगी.
वित्त विभाग ने हाल ही में इस बारे में एक अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के अनुसार, संशोधित कीमतें तेल और गैस नियामक प्राधिकरण सहित संबंधित मंत्रालयों की सिफारिशों के आधार पर तय की गई हैं.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: ‘पाकिस्तान की सरकार में आर्मी का भी हस्ताक्षेप’, खुद पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने किया खुलासा
पाकिस्तान में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमतें
पाकिस्तान में तेल अभी 264 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. अब नई कीमतों के बाद पाकिस्तान में एक लीटर तेल 268 रुपये हो जाएगा. वहीं, हाईस्पीड डीजल की कीमतों पर भी असर पड़ा है. डीजल 4.04 रुपये बढ़ा है, जिससे डीजल की कीमत 272.77 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 246.18 रुपये हो गई है.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Train Attack: पाकिस्तान में फिर से ट्रेन पर हमला, दर्जन भर यात्री घायल; मार्च में इसी ट्रेन को किया गया था हाईजैक
आम लोगों पर क्या असर पड़ेगा
सरकार के इस फैसले ने आम आदमी को झकझोर दिया है. क्योंकि पेट्रोल का इस्तेमाल ऑटो रिक्शा, बाइकें और छोटे वाहन भी करते हैं और आम आदमी रोजमर्रा में इनका इस्तेमाल करता है. वहीं, हाईस्पीड डीजल का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में पविहन क्षेत्र में होता है. जैसे- बस, ट्रेन, ट्रकों, ट्रैक्टरों और ट्यूबवेल सहित कृषि मशीनरी आदि. हाईस्पीड डीजल का भाव बढ़ने से आम आदमी को अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप में नुकसान झेलना पड़ेगा. डीजल की कीमत बढ़ने से सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमत अपने आप बढ़ जाती है.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकानों पर की छापेमारी, मुठभेड़ में 17 आतंकी हो गए ढेर
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US: फिर से हुई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की बेइज्जती, खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर की मीडिया को बताया