Pakistan: ‘पाकिस्तान की सरकार में आर्मी का भी हस्ताक्षेप’, खुद पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने किया खुलासा

Pakistan: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने एक इंटरव्यू में बड़ा कबूलनामा किया है. उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि पाकिस्तानी सरकार में आर्मी का भी हस्तक्षेप है.

Pakistan: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने एक इंटरव्यू में बड़ा कबूलनामा किया है. उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि पाकिस्तानी सरकार में आर्मी का भी हस्तक्षेप है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pak Defense Minister Khwaja Asif

Khawaja Asif

Pakistan: पाकिस्तान की सरकार में पाकिस्तानी सेना का हस्तक्षेप शुरू से रहा है. हालांकि, पाकिस्तान ने कभी भी ये बात स्वीकार नहीं की लेकिन पूरी दुनिया पाकिस्तान के इस काले सच से वाकिफ है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस बीच खुले तौर पर कबूल किया है कि उनके देश में हाइब्रिड मॉडल में काम होता है. 

Advertisment

पाकिसतानी रक्षा मंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान में हाइब्रिड मॉडल में सरकार चलती है. सेना और सरकार मिलकर फैसला करते हैं. ख्वाजा आसिफ के बयान ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान की सरकार में सेना का हस्तक्षेप है. 

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Train Attack: पाकिस्तान में फिर से ट्रेन पर हमला, दर्जन भर यात्री घायल; मार्च में इसी ट्रेन को किया गया था हाईजैक

गोल-गोल घुमाकर की बात

पाकिस्तान रक्षामंत्री से सवाल किया गया कि जिसे आप हाइब्रिड मॉडल बता रहे हैं, वह एक अजीब व्यवस्था नहीं है. इस पर ख्वाजा ने बातों को गोल-गोल घुमाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. मैं राजनीतिक नियुक्त व्यक्ति हूं. आप ये बात जानते हैं. 

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकानों पर की छापेमारी, मुठभेड़ में 17 आतंकी हो गए ढेर

पाकिस्तानी रक्षामंत्री भी आर्मी चीफ के अधीन दिखते हैं

इंटरव्यू में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने पूछा गया कि आपके यहां आर्मी चीफ का इतना अधिक प्रभाव क्यों हैं. रक्षामंत्री भी आर्मी चीफ के अधीन ही दिखते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि हम फैसले सहमति से लेते हैं. कई बार हम असहमत हो जाते हैं लेकिन फैसला वही लागू होता है, जिसे हम सामूहिक रूप से मिलकर लेते हैं. 

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US: फिर से हुई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की बेइज्जती, खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर की मीडिया को बताया

पहले भी इस मॉडल की सराहना कर चुके हैं ख्वाजा आसिफ

पाकिस्तानी अखबार के अनुसार, आसिफ पहले भी हाइब्रिड मॉडल की सराहना कर चुके हैं. उन्होंने इसे पाकिस्तान की आर्थिक और प्रशासनिक समस्याओं को हल करने के लिए व्यवहारिक बताया है. आसिफ का कहना है कि हमारे यहां ये व्यवस्था ज्यादा अच्छे से काम कर रही है.

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की बहन पर अंडे से हमला, पुलिस ने कहा- आरोपी महिलाएं इमरान खान की समर्थक

pakistan
Advertisment