/newsnation/media/media_files/2025/09/30/pakistan-quetta-blast-news-in-hindi-2025-09-30-13-14-18.jpg)
Quetta Blast: पाकिस्तान में एक बार फिर से जबरदस्त विस्फोट हो गया है. अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है. करीब 32 लोग घायल हो गए हैं. आशंका है कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है. विस्फोट होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना पाकिस्तान के बलूचिस्तान की है.
अब जानें क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्वेटा शहर में स्थित सेना मुख्यालय में धमाका हुआ. पूर्वी क्वेटा में फ्रंटियर कॉर्प्स के मुख्यालय के पास मंगलवार को विस्फोट के बाद अचानक गोलीबारी हुई. विस्फोट की आवास मॉडल टाउन और आपसास के इलाकों में सुनी गई है. ये संवेदनशील इलाका माना गया है. विस्फोट के वजह से आसपास के घरों और बिल्डिंगों की खिड़कियां तक टूट गईं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 32 लोग घायल हो गए हैं.
अस्पतालों के सभी कर्मी ड्यूटी पर मौजूद
बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर और स्वास्थ्य सचिव मुजीब-उर-रहमान ने विस्फोट की वजह से सिविल अस्पताल क्वेटा, बीएमसी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में आपातकाल का ऐलान कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक्सपर्ट्स, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अस्पताल के सभी कर्मी ड्यूटी पर हैं.
19 लोगों को सिविल असपताल में भेजा
बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग के मीडिया समन्वयक डॉ. वसीम बेग ने मामले में कहा कि विस्फोट में घायल हुए 19 लोगों को सिविल अस्पताल लाया गया है. अस्पताल के दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग और ट्रॉमा सेंटर में उनका इलाज जारी है. इमरजेंसी डिपार्टमेंट में शुरुआती इलाज के बाद घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया. बेग ने बताया कि सिविल अस्पताल क्वेटा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हादी काकर और ट्रॉमा सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ. अरबाब कामरान ने स्थिति पर बारीक नजरें जमाए रखी है.