/newsnation/media/media_files/2025/01/11/qQU0rkLfZWWblGpKnHRY.jpg)
इमरान खान Photograph: (Social Media)
Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर बड़ी खबर है. इमरान खान अभी जेल में ही रहेंगे. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने उनको लेकर बड़ा खुलासा किया है. ख्वाजा आसिफ ने इमरान खान को उनके घर पर नजरबंद किए जाने की खबरों को खारिज कर दिया है. पाक रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि इमरान खान को जेल से उनके आवास पर स्थानांतरित करने की अभी कोई योजना नहीं है. बता दें कि इमरान खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक भी हैं.
जरूर पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: अमित शाह बोले- BJP ही कर सकती है दिल्लीवालों का भला, पूरे करते हैं वादे
'नहीं है ऐसी कोई योजना'
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने उन खबरों को सिरे खारिज कर दिया, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर दावा किया गया था कि उनको उनके बनिगाला आवास पर स्थानांतरित या उन्हें नजरबंद करने का कोई प्रस्ताव दिया गया है. ख्वाजा आसिफ कहा कि इस तरह की खबरों का कोई आधार नहीं है. इमरान खान को जेल से उनके आवास पर स्थानांतरित या नजरबंद किए जाने को लेकर अभी कोई योजना नहीं है.
STORY | No plan to transfer Imran Khan from jail to his residence: Pak Def Min
— Press Trust of India (@PTI_News) January 11, 2025
READ: https://t.co/YVA7pG5PQNpic.twitter.com/spLo7o7MHG
जरूर पढ़ें: Pattan Grenade Attack Cracked: 3 आतंकी अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार-गोला-बारूद बरामद, हैरान करता है खुलासा
इमरान की बहन ने किया था दावा
पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने यह बयान सियालकोट में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है और न ही उनकी (इमरान खान) रिहाई के लिए कोई दवाब है. ख्वाजा आसिफ की टिप्पणी उस बयान के बाद आई है जिसमें इमरान खान की बहन अलीमा खान ने कहा था कि उनके भाई और पीटीआई के फाउंडर को अदियाला जेल से बनिगाला स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया गया था.