/newsnation/media/media_files/2025/12/19/bangladesh-2025-12-19-07-22-51.jpg)
Bangladesh Violence
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा जारी है. भीड़ बेकाबू हो गई है. वहां लगातार हिंसा हो रही है. बुधवार को भीड़ ने यहां एक हिंदू व्यक्ति खोकोन दास पर हमला कर दिया, हमले के वजह से वह घायल हो गए. भीड़ ने इसके बाद खोकोन को जिंदा जला दिया. घटना 31 दिसंबर को शरीयतपुर जिले की है.
बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh: हिंदू को गोली मारने से पहले साथी ने पूछा ये सवाल, दीपू दास के बाद मयमनसिंह जिले में एक और हत्या
Bangladesh Violence: खोकोन दास को भीड़ ने जिंदा जलाया
रिपोर्ट्स की मानें तो दास अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान, भीड़ ने धारदार हथियार से उन पर अटैक कर दिया. भीड़ ने खोकोन को घेर पर पीटा और फिर आग लगा दी.
बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh: ‘सहकर्मी ने हिंदू युवक पर ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाया, पुलिस ने भी जिहादियों के हवाले किया’, जानें क्या बोलीं तस्लीमा नसरीन
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर यह चौथा हमला
बता दें, बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ बड़ी संख्या में हिंसा हो रही है, जब से शेख हसीना ने इस्तीफा दिया है, तब से हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. सोमवार को बजेंद्र बिस्वास नाम के हिंदू को निशाना बनाया गया था. इससे पहले 24 दिसंबर को अमृत मंडल नाम के व्यकित को भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया था. इससे पहले 18 दिसंबर को मयमनसिंह जिले में दीपू दास को भीड़ ने मार डाला था.
बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में भारतीय हाई कमिशनर के आवास पर पत्थरबाजी, भारत विरोधी नारेबाजी भी हुई
मयमनसिंह जिल में दीपू दास पर एक साथी ने ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाया, जिसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई और उसने पहले तो नंगा करके दीपू दास को भरपूर मारा. इसके बाद भी जब उनकी नफरत की आग शांत नहीं हुई तो उन्होंने दीपू को पेड़ पर लटकाया फिर उसे जला दिया.
बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: ‘हिंदू युवक की हत्या की निंदा करते हैं’, बांग्लादेश हिंसा पर विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us