Bangladesh Violence: बांग्लादेश में भारतीय हाई कमिशनर के आवास पर पत्थरबाजी, भारत विरोधी नारेबाजी भी हुई

Bangladesh Violence: बांग्लादेश स्थित भारतीय उच्चायोग के असिस्टेंट हाई कमिशनर के घर पर पत्थरबाजी हो गई. गनीमत है कि उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.

Bangladesh Violence: बांग्लादेश स्थित भारतीय उच्चायोग के असिस्टेंट हाई कमिशनर के घर पर पत्थरबाजी हो गई. गनीमत है कि उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Stones Pelting in Indian Assistant HC House in Bangladesh over Usman Hadi Death

Bangladesh Violence

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई है. बांग्लादेशी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेशी भड़क गए. देश के अधिकांश इलाकों में स्थिति तनावग्रस्त है. गुरुवार देर रात प्रदर्शनकारी बांग्लादेश के दो सबसे बड़े अखबारों के ऑफिस में घुस गए. उन्होंने वहां तोड़फोड़ की और आगजनी भी की. हादी को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का विरोधी नेता माना जाता था. 

Advertisment

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा

इस बीच, चीफ एडवाइजर मुहम्मद यूनुस ने देश को संबोधित करते हुए हादी की मौत की पुष्टि की. इसके बाद असिस्टेंट इंडियन हाई कमिशनर के घर पर पत्थर फेंका गया. प्रदर्शनकारियों ने उनके घर पर ईंट और पत्थर फेंके. गनीमत रही कि अधिकारी को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर बितर कर दिया. 12 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. वरिष्ठ अधिकारियों ने असिस्टेंट हाई कमिशनर को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया है. 

प्रदर्शनकारियों ने लगाए भारत विरोधी नारे

प्रदर्शनकारियों ने पथराव करते हुए भारत विरोधी नारे लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि हादी के हमलावर हत्या के तुरंत बाद भारत भाग गए. उन्होंने अंतरिम सरकार को साफ किया कि हमलावरों को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक भारतीय उच्चायोग को बंद रखा जाएगा. 

क्या बोले प्रमुख विपक्षी नेता

प्रमुख विपक्षी नेता सरजिस आलम ने कहा कि हादी भाई के हत्यारों को जब तक भारत वापस नहीं भेजता, तब तक बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग बंद ही रहेगा. अभी नहीं तो कभी नहीं. हम लोग युद्ध में हैं.

Bangladesh Bangladesh violence
Advertisment