/newsnation/media/media_files/2025/12/19/stones-pelting-in-indian-assistant-hc-house-in-bangladesh-over-usman-hadi-death-2025-12-19-17-32-06.jpg)
Bangladesh Violence
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई है. बांग्लादेशी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेशी भड़क गए. देश के अधिकांश इलाकों में स्थिति तनावग्रस्त है. गुरुवार देर रात प्रदर्शनकारी बांग्लादेश के दो सबसे बड़े अखबारों के ऑफिस में घुस गए. उन्होंने वहां तोड़फोड़ की और आगजनी भी की. हादी को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का विरोधी नेता माना जाता था.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
इस बीच, चीफ एडवाइजर मुहम्मद यूनुस ने देश को संबोधित करते हुए हादी की मौत की पुष्टि की. इसके बाद असिस्टेंट इंडियन हाई कमिशनर के घर पर पत्थर फेंका गया. प्रदर्शनकारियों ने उनके घर पर ईंट और पत्थर फेंके. गनीमत रही कि अधिकारी को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर बितर कर दिया. 12 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. वरिष्ठ अधिकारियों ने असिस्टेंट हाई कमिशनर को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया है.
Justice is delivered in courtrooms, not on pavements outside embassies.
— Colonel Mayank Chaubey (@col_chaubey) December 18, 2025
Inquilab Moncho protesting outside India’s diplomatic mission in Chittagong over Osman Hadi’s death crosses a clear legal red line. Under the Vienna Convention, diplomatic missions are inviolable,… pic.twitter.com/h3BbO34kk2
प्रदर्शनकारियों ने लगाए भारत विरोधी नारे
प्रदर्शनकारियों ने पथराव करते हुए भारत विरोधी नारे लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि हादी के हमलावर हत्या के तुरंत बाद भारत भाग गए. उन्होंने अंतरिम सरकार को साफ किया कि हमलावरों को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक भारतीय उच्चायोग को बंद रखा जाएगा.
क्या बोले प्रमुख विपक्षी नेता
प्रमुख विपक्षी नेता सरजिस आलम ने कहा कि हादी भाई के हत्यारों को जब तक भारत वापस नहीं भेजता, तब तक बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग बंद ही रहेगा. अभी नहीं तो कभी नहीं. हम लोग युद्ध में हैं.
#WATCH | On the protests in Bangladesh following the death of Osman Hadi, Mohibul Hasan Chowdhury, a former minister in the Hasina cabinet, says, "He was a firebrand fanatic who was calling for the blood of others...Using that as an excuse, the Yunus regime wanted to instigate… pic.twitter.com/hn9fSwKLtZ
— ANI (@ANI) December 19, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us