Bangladesh Violence: ‘हिंदू युवक की हत्या की निंदा करते हैं’, बांग्लादेश हिंसा पर विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा हो रही है. हिंसा पर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा की निंदा की है.

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा हो रही है. हिंसा पर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा की निंदा की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Randhir Jaiswal

Randhir Jaiswal

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर से हिंसा भड़क गई है. वहां बांग्लादेशी हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. अब तक दो हिंदुओं की मौत हो गई है. मामले में अब विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार दुश्मनी बहुत चिंता का विषय है. हम बांग्लादेश में हाल ही में हुई हिंदू युवक की हत्या की निंदा करते हैं. उम्मीद है कि अपराध के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. 

Advertisment

Bangladesh Violence: बांग्लादेशी लोगों के साथ संबंध मजबूत बनाना चाहता है भारत

जयसवाल ने आगे कहा कि बांग्लादेश के लोगों के साथ भारत अपने संबंधों को मजबूत करने में विश्वास रखता है. हम लोग बांग्लादेश में शांति और स्थिरता चाहते हैं. बांग्लादेश में हमने हमेशा स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और भागीदारी वाले चुनावों की बात कही है.

बांग्लादेश में दो हिंदुओं की हत्या

बांग्लादेश में एक सप्ताह में अब तक दो हिंदुओ की हत्या हो गई है. वहीं एक हिंदू के साथ जमकर मारपीट की गई है. हालांकि, पुलिस ने उसे बचा लिया. बांग्लादेश में पिछले सप्ताह दीपू दास नाम के युवक की हत्या की गई. ईशनिंदा के झूठे आरोपों में भीड़ ने दीपू दास के पहले कपड़े उतारे फिर उसे पेड़ पर लटाकाकर तब तक मारा, जब तक दीपू की मौत नहीं हो गई. इसके बाद उन्होंने दीपू के शव में आग लगा दी.  एक दिन पहले, अमृत मंडल नाम के युवक को लात-घूसों से मार-मारकर खत्म कर दिया गया. अमृत पर कथित रूप से वसूली के आरोप लगाए गए थे. पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है.

ये खबर भी पढे़ं- Bangladesh: बांग्लादेशी हिंदू परिवारों के घरों को जला रहे कट्टरपंथी, घर के दरवाजे बाहर से बंद किए; लोगों ने ऐसे बचाई जान

ये खबर भी पढे़ं- Bangladesh Hindu Attack: दीपू दास की हत्या पर बांग्लादेशी पुलिस ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नहीं उसे बचा पाए

Bangladesh Bangladesh violence
Advertisment