/newsnation/media/media_files/2025/12/24/hindu-families-houses-burned-in-bangladesh-news-in-hindi-2025-12-24-10-52-37.jpg)
Bangladesh Fire
Bangladesh: बांग्लादेश के चटगांव जिले में हिंदू परिवारों के घर में आगजनी हो गई. पश्चिम सुल्तानपुर गांव में तड़के 3.45 बजे दो हिंदू परिवारों के घरों में आग लगा दी गई. कहा जा रहा है कि हमलावरों ने घरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए थे, जिससे कोई घर से बाहर न निकल पाए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों घर में कुल सात कमरे थे, जो जलकर खाक हो गए.
स्थानीय लोगों के अनुसार, जला हुआ एक घर सुखा शिल का है, जो दुबई में काम करता है. वहीं दूसरा घर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले अनिल शिल का है. आगजनी के दौरान, दोनों घरों में कुल आठ लोग मौजूद थे. डिनर के बाद सभी सो गए थे, तभी अचानक आग लगा दी गई. परिवार की जब नींद खुली तो हर तरफ आग ही आग थी, उन्होंने गेट खोलने की कोशिश की लेकिन दरवाजे बाहर से बंद थे, जिस वजह से वे बाहर नहीं निकल पाए. जान बचाने के लिए उन्होंने बांस और टीन से बनी दीवारों को काटा और किसी प्रकार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.
पासपोर्ट और घर का सामान आग में जला
अनिल शिल के बेटे मिथुन शिल का कहना है कि तीन महीने पहले ही वह शादी के लिए दुबई से घर आया था. आग में उसका पासपोर्ट, घर का सामान, अन्न-अनाज और 80-90 हजार कैश जल गया. अब वह क्या करेंगे, उसे समझ नहीं आ रहा है. मिथुन ने बताया दोनों दरवाजे बाहर से बंद थे. इसलिए उन्हें दीवार तोड़नी पड़ गई.
अधिकारियों ने दिया मदद का भरोसा
आगजनी की जानकारी मिलते ही रहातुल इस्लाम और ओंगचिंग मारमा मौके पर पहुंचे. उन्होंने नुकसान का जायजा लिया और मदद का पूरा भरोसा दिया. फौरन राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने पीड़ित परिवारों को 25 किलो चावल और कंबल के साथ-साथ पांच हजार कैश दिए हैं.
पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us