/newsnation/media/media_files/2025/12/19/bangladesh-2025-12-19-07-22-51.jpg)
File Photo
Bangladesh: बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में एक और हिंदू युवक की हत्या कर दी गई. मृतक का नाम बजेंद्र बिस्वास है. गोलीबारी सोमवार शाम को करीब 6.30 बजे सुल्ताना स्वेटर्स लिमिटेड फैक्ट्री में हुई है. बिस्वास बांग्लादेशी अर्धसैनिक बल अंसार वाहिनी का सदस्य था. अंसार वाहिनी बांग्लादेश की आतंरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है. अंसार वाहिनी वैसे ही जैसे भारत में सीआरपीएफ, बीएसएफ और सीआईएसएफ आदि.
अब जानें क्या है पूरा मामला
खास बात है कि बिस्वास की हत्या अंसार वाहिनी के ही एक सदस्य नोमान मियां ने की थी. पुलिस ने नोमान को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के वक्त फैक्ट्री में कुल 20 अंसार सदस्य काम कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नोमान और बिस्वास फैक्ट्री के अंदर बैठे हुए थे. इसी दौरान, नोमान ने अपनी शॉटगन निकाली और गोली चला दी. बिस्वास को बाई जांघ पर गंभीर चोट लग गई. साथी बिस्वास को उपजिला हेल्थ कॉम्प्लेक्स लेकर गए, जहां डॉक्टर ने बिस्वास को मृत घोषित कर दिया.
बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh: ‘सहकर्मी ने हिंदू युवक पर ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाया, पुलिस ने भी जिहादियों के हवाले किया’, जानें क्या बोलीं तस्लीमा नसरीन
मारने से पहले पूछा ये सवाल
घटना के बारे में लबीब ग्रुप के इंचार्ज अजहर अली ने बताया कि बंदूक तानने के बाद नोमान ने बिस्वास से पूछा कि क्या मैं तुम्हें गोली मार दूं. सवाल करते ही नोमान ने गोली मार दी. इसके बाद वह वहां से भाग गया. मंगलवार तड़के ही नोमान को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया और नोमान को गिरफ्तार भी कर लिया है.
पीएम के लिए भेजा शव
हमला क्यों किया गया, ये अब तक सामने नहीं आया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में भारतीय हाई कमिशनर के आवास पर पत्थरबाजी, भारत विरोधी नारेबाजी भी हुई
इसी महीने हुई थी एक और हत्या
बता दें, बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में ही इसी महीने दीपू दास नाम के एक युवक की हत्या हो गई थी. उसे ईशनिंदा के झूठे आरोप में भीड़ ने मार डाला था.
बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: ‘हिंदू युवक की हत्या की निंदा करते हैं’, बांग्लादेश हिंसा पर विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us