/newsnation/media/media_files/2025/02/10/jIEVfjLbpuy0Yr6t52pC.jpg)
बस हादसा (सांकेतिक तस्वीर) Photograph: (Social Media)
Nepal Bus Accident: नेपाल में रविवार को जबरदस्त बस एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में 40 लोग घायल हो गए हैं. ये सभी लोग महाकुंभ के लिए जा रहे थे. पश्चिमी नेपाल के इलाके में यह दुर्घटना हुई है. हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. डॉक्टर सभी घायलों के बेहतर इलाज मुहैया कराने में लगे हुए हैं.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh को लेकर गलत सूचना फैलाना पड़ा भारी, यूपी सरकार ने 14 'X' अकाउंट के खिलाफ लिया एक्शन
STORY | 40 pilgrims on way to Maha Kumbh injured in bus accident in Nepal
— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2025
READ: https://t.co/YhSwS7tlCCpic.twitter.com/HYsmNZhopn
जरूर पढ़ें: Maharashtra News: मुंबई के कई इलाकों में अवैध बांग्लादेशियों की तलाश, पकड़ में आए 16 घुसपैठिए
प्रयागराज जा रही थी बस
काठमांडू से 500 किलोमीटर पश्चिम में सुरखेत जिले के भेरीगंगा नगर पालिका के बाबई इलाके में यह दुर्घटना घटित हुई है. मिली जानकारी को यह हादसा रविवार देर शाम पांच बजकर 30 मिनट के करीब हुआ. एक्सीडेंट होते ही सड़क पर चीख पुकार मच गई. हादसे का शिकार हुई बस में फंसे लोग जान बचाने के लिए काफी कोशिशें कर नजर आए. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए.
जरूर पढ़ें: UP News: किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर हमला, गंभीर रूप से घायल, महामंडेश्वर लक्ष्मी नारायण पर आरोप
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की जबरदस्त भीड़ जुट गई. इस दौरान किसी ने पुलिस को हादसे को लेकर सूचना दी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ. पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब बस महाकुंभ मेले में भाग लेने के लिए करनाली प्रांत के सुरखेत से प्रयागराज जा रही थी.
जरूर पढ़ें: Aero India Show 2025: राजनाथ की साउथ सूडान-फिजी के रक्षा मंत्रियों के साथ बैठकें, इन मुद्दों पर हुई बातचीत