200 लोगों से भरा विमान 10 मिनट तक बिना पायलट के उड़ता रहा, जानें हैरान करने वाली पूरी घटना

36 हजार फीट की ऊंचाई पर एक विमान बिना पायलट के 10 मिनट तक उड़ता रहा…हैरान करने वाली घटना के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

36 हजार फीट की ऊंचाई पर एक विमान बिना पायलट के 10 मिनट तक उड़ता रहा…हैरान करने वाली घटना के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Lufthansa flight in air for 10 min without pilot News in hindi

Lufthansa flight

36 हजार फीट की ऊंचाई पर एक विमान बिना पायलट के 10 मिनट तक उड़ता रहा….ये किसी एडवेंचरस मूवी का सीन नहीं हैं बल्कि हकीकत है. जर्मनी की एयरलाइंस कंपनी लुफ्थांसा के एक विमान में ऐसी चौंकाने वाली घटना हुई है. फ्लाइट जर्मनी से स्पेन जा रही थी. 

Advertisment

लुफ्थांसा एयरलाइंस की फ्लाइट ए321 जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से स्पेन के सेविल जाने के लिए उड़ान भरी. फ्लाइट 36 हजार फीट पर था. इस दौरान, फ्लाइट के कॉकपिट में सिर्फ को पायलट मौजूद था. वह अचानक बेहोश हो गया. प्लेन में 199 पैसेंजर्स और छह क्रू मेंबर्स थे. बता दें, घटना वैसे तो 17 फरवरी 2025 की है लेकिन जर्मन समाचार एजेंसी से माध्यम से जानकारी सामने अब आई है. 

विमानों से जु़ड़ी ये खबरें भी पढ़ें- हवाईयात्री कृप्या ध्यान दें: अस्थाई बंद हो गया IGI Airport का T-2, अब यहां से उड़ेंगी Indigo-अकासा की फ्लाइट्स

सवाल आता है कि फ्लाइट का पायलट कहां था…फ्लाइट का पायलट वॉशरूम गया हुआ था. विमान ऑटो पायलट मोड पर था.  पायलट थोड़ी देर बाद वाशरूम से आया तो उसने रेगुलर सिक्योरिटी कोड डाला, जिससे कॉकपिट में बजर बजे और को-पायलट गेट खोल दे. पायलट ने पांच बार रेगुलर कोड डाला लेकिन जब गेट नहीं खुला तो पायलट ने आपातकालीन कोड डाला, जिसकी मदद से कुछ ही सेंकेंड्स में गेट अपने-आप खुल जाता.

विमानों से जु़ड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Flight Fire Breakout: एयर एशिया की फ्लाइट में लगी आग, 171 यात्री सवार; कुआलालंपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

मैड्रिड में करवाई इमरजेंसी लैंडिंग

हालांकि, इमरजेंसी कोड से गेट जब तक खुलता, उससे पहले को-पायलट को होश हो आ गया और उसके दरवाजा खोल दिया. को पायलट बहुत बीमार था. पायलट ने हालात की गंभीरता समझी और मैड्रिड में ही इमरजेंसी लैंडिंग करवाई. मैड्रिड से को-पायलट को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. 

लुफ्थांसा ने की इंटरनल जांच, लेकिन नहीं किया खुलासा 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लुफ्थांसा एयरलाइंस को इस बात की जानकारी है. कंपनी की फ्लाइट सेफ्टी टीम ने इस मामले की जांच भी की. हालांकि, कंपनी ने जांच के परिणामों को उजागर नहीं किए हैं. फ्लाइट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर ऑटोपायलट मोड ऑन नहीं होता तो हालात बिगड़ सकते थे. 

विमानों से जु़ड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Flight Issue: स्पाइसजेट के विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग, दूसरा पहिया मिला क्षतिग्रस्त

विमानों से जु़ड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Pakistan: हवा में ही चोरी हो गया पाकिस्तान के विमान का पहिया, लैंडिंग के वक्त सामने आया राज

 

Flight
      
Advertisment