दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल-दो अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. इस वजह से इंडिगो और अकासा एयर ने अपनी उड़ानों के संचालन को टर्मिनल-दो से टर्मिनल-एक पर ट्रांसफर कर दिया है. एयरपोर्ट के अधिकारी का कहना है कि उड़ानों का संचालन सामान्य है.
वर्तमान में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 और टर्मिनल-3 ही चालू हैं. एयरपोर्ट पर चार रनवे हैं. रखरखाव कार्यों के चलते एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 अस्थाई रूप से बंद किया गया है. टर्मिनल-2 से सिर्फ इंडिगो और अकासा एयर ही उड़ान संचालित करते हैं. करीब 40 साल पहले टर्मिनल-दो निर्माण हुआ था.
विमानों से जु़ड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Flight Fire Breakout: एयर एशिया की फ्लाइट में लगी आग, 171 यात्री सवार; कुआलालंपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
इंडिगो-अकासा एयर ने यात्रियों को दी जानकारी
इंडिगो ने सोमवार को कहा था कि ग्राहकों को टर्मिनल्स के चेंजिंग के बारे में पूरी जानकारी हो, ये सुनिश्चित करने के लिए हमने कई कदम उठाए थे. अकासा एयर ने भी सोमवार को कहा था कि हमारी टीमें टर्मिनल-दो से टर्मिनल-एक पर ट्रांसफर होने के बाद से एक्टिवली काम कर रहीं हैं.
विमानों से जु़ड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Flight Issue: स्पाइसजेट के विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग, दूसरा पहिया मिला क्षतिग्रस्त
क्या बोला नागरिक उड्डयन मंत्रालय?
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने 20 मार्च को कहा था कि टर्मिनल-एक में सालाना 40 मिलियन यात्री आ सकते हैं. वहीं, टर्मिनल-तीन में सालाना 45 मिलियन यात्री आ सकते हैं. टर्मिनल-दो की वार्षिक क्षमता 15 मिलियन यात्रियों को संभालने की है. नागरिक उड्डयन सचिव वुमलुनमंग वुअलनम ने सोमवार को कहा था कि टर्मिनल-तीन और टर्मिनल-एक पैसेंजर्स ट्रैफिक को संभालने में सक्षम है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टर्मिनल-दो बंद होने के वजह से भीड़भाड़ होने की कोई संभावना नहीं है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट करीब 1300 उड़ानों को मैनेज करता है.
विमानों से जु़ड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Rome: नई दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की धमकी, इटालियन वायुसेना ने विमान को किया एस्कॉर्ट, सामने आया VIDEO