Flight Fire Breakout: एयर एशिया की फ्लाइट में लगी आग, 171 यात्री सवार; कुआलालंपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

मलेशिया से चीन जा रही एयर एशिया की एक फ्लाइट में आग लग गई. जिस वजह से कुआलालंपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. विमान में सवार 171 यात्री और क्रू मेंबर्स अब सुरक्षित हैं.

मलेशिया से चीन जा रही एयर एशिया की एक फ्लाइट में आग लग गई. जिस वजह से कुआलालंपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. विमान में सवार 171 यात्री और क्रू मेंबर्स अब सुरक्षित हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
AirAsia Flight Fire Breakout news Emergency Landing in kuala lumpur

AirAsia Flight Fire Breakout

मलेशिया से चीन जाने वाली एयर एशिया की एक फ्लाइट में आग लग गई. विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर आग लगी, जिस वजह से उसे कुआलालंपुर लैंड करवाया गया.

Advertisment

ये है पूरी घटना

मलेशियाई अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि एयरएशिया की फ्लाइट एके128 चीन के शेन्जेन जाने के लिए मलेशिया से रवाना हुआ था. उड़ान के थोड़ी ही देर बाद विमान के इंजन में आग लग गई. इस वजह से उसे कुआलालंपुर में इमरजैंसी लैंडिंग करवाई गई. 

विमान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Pakistan: हवा में ही चोरी हो गया पाकिस्तान के विमान का पहिया, लैंडिंग के वक्त सामने आया राज

सेलंगोर अग्निशमन विभाग ने मामले में एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि बुधवार रात 9.59 बजे शेन्जेनम जाने के लिए विमान में उड़ान भरी थी. उड़ान के कुछ ही समय बाद न्यूमेटिक डक्टिंग फट गया, जिस वजह से दाहिने इंजन में आग लग गई. 

विमान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- US Flight Fire: अमेरिकी एयरलाइंस के विमान में लगी आग, फ्लाइट में सवार थे 172 लोग

171 यात्री और चालक दल थे सवार

विभाग ने बताया कि विमान में इन बिल्ट सिस्टम ने ही आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया था. विमान में 171 यात्रियों के साथ-साथ चालक दल यानी क्रू टीम भी सवार था. अभी सब सुरक्षित हैं. कुआलालंपुर में लैंडिंग के बाद विमान से अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाला. इसके बाद अग्निशन विभाग और इंजीनियर्स ने विमान की जांच की, जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि अब बाद में इसमें आग न लग जाए.

विमान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Flight Fire: चिड़िया के टकराने से हवा में उड़ते विमान में लगी आग, सामने आया VIDEO

 

Flight
      
Advertisment