US Flight Fire: अमेरिकी एयरलाइंस के विमान में लगी आग, फ्लाइट में सवार थे 172 लोग

अमेरिकी एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई. विमान में 172 यात्री सवार थे. गनीमत रही कि आग को समय पर बुझा लिया गया और सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
US Flight Fire breakout in Denver International Airport

US Flight Fire breakout

अमेरिका के डेनेवर इंटरनेशनल एयरोपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया. यहां एक विमान में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. विमान में 172 यात्री सवार थे. डेनवर इंटरनेशनल हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, आग गेट नंबर सी38 पर खड़े विमान में लगी. 

Advertisment

बता दें, हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझा दी गई है. अब तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. संघीय विमानन प्रशासन ने कहा कि अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 1006 को डायवर्ट कर दिया गया है. 172 यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतारा गया. अमेरिकन एयरलाइंस की ओर से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि हम अपने क्रू मेंबर्स, डीईएन टीम और क्विक रिस्पॉन्स टीम को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने विमान में सवार सभी लोगों और जमीन पर मौजूद सभी लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और निर्णायक कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें- Flight Fire: चिड़िया के टकराने से हवा में उड़ते विमान में लगी आग, सामने आया VIDEO

विमान को किया गया था डायवर्ट

फ्लाइट ने कोलोराडो स्प्रिंग्स एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर जा रही थी. हालांकि, उसे डीआईए की ओर मोड़ दिया गया. अमेरिकन एयरलाइंस ने बताया कि विमान बोइंग 737-800 था. विदेशी मीडिया द्वारा एक तस्वीर सामने आई, जिसमें विमान के पंख पर यात्री खड़े हुए दिखाई दिए. वहीं, विमान के चारों ओर धूआं दिखाई दिया.

ये भी पढ़ें- Rome: नई दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की धमकी, इटालियन वायुसेना ने विमान को किया एस्कॉर्ट, सामने आया VIDEO

ये भी पढ़ें- PM मोदी के विमान पर हो सकता है आतंकी हमला', मुंबई के शख्स ने पुलिस को दी चेतावनी

 

Flight US
      
Advertisment