New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/vYh9M5TAlXTsg6gDXLXX.jpg)
Cargo Plane Fire (File)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Cargo Plane Fire (File)
अमेरिका के न्यूजर्सी एयरपोर्ट पर एक कार्गो प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. वजह, चिड़िया के टकराने की वजह से विमान के इंजन में आग लग गई थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आग लगा हुआ विमान दिख रहा है.
न्यूरॉर्क और न्यूजर्सी के पोर्ट अथॉरिटी के प्रवक्ता लेनिस वैलेंस ने बताया कि इमरजेंसी के हालात में प्लेन को नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से लैंड करवाया गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है. कार्गो प्लेन में आग को इंजन तक सीमित रखा गया है.
A FedEx Boeing plane engine caught fire and was forced to emergency land at Newark airport. I am so sick of this shit.
— Tiffany Fong (@TiffanyFong_) March 1, 2025
pic.twitter.com/BbbUC18Lf1
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो में कुछ लोगों की आवाज आ रही है. वीडियो में एक आदमी ने कहा कि चिड़िया प्लेन से टकरा गई है. उसे संभावित रूप से अब तुरंत किसी एयरपोर्ट की ओर लौटना पड़ेगा. वहीं, वीडियो में एक दूसरा आदमी कह रहा है कि हमने उनके राइट विंग के इंजन को गिरते हुए देखा है. प्लेेन से जब चिड़िया टकराई, तब विमान जमीन से कई फीट ऊपर था.
बता दें, फेडएक्स के कार्गो प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवाने के लिए एहतियात के रूप में एयर ट्रैफिक को कुछ देर के लिए रोक लिया गया है. हालांकि, बाद में उसे खोल दिया गया. रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह आठ बजे प्लेन लैंड हुआ और उसमें सवार तीनों लोग सुरक्षित रूप से बाहर निकले. किसी भी प्रकार की कोई हानि की जानकारी अब तक नहीं मिली है.
घटना के बाद कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि विमान इंडियाना पोलिस जा रहा था लेकिन चिड़िया के टकराने के कारण हालत इमरजेंसी वाली हो गई. इसके बाद प्लेन को नेवार्क मैं लैंड करवाया गया. कंपनी के प्रवक्ता ऑस्टिन केमकर के हवाले से कहा कि घटना के दौरान, हमारे फेडएक्स के पायलट ने जिस तरह से अपने प्रोफेशनलिज्म और ट्रेनिंग को दिखाया है. वह सच में तारीफ के काबिल है. अपने क्रू का हम आभारी है.
FAA ने भी मामले में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि टकराव में बोइंग 767 प्लेन का एक इंजन डैमेज हो गया है. एफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेसन सेफ्टी बोर्ड हादसे की जांच करेगा.