Pakistan: हवा में ही चोरी हो गया पाकिस्तान के विमान का पहिया, लैंडिंग के वक्त सामने आया राज

पाकिस्तान एयरलाइन के विमान का एक पहिया हवा में गायब हो गया. बावजूद इसके लाहौर में प्लेन को सुरक्षित रूप से लैंड करवा लिया गया. पढ़िए पूरी घटना…

पाकिस्तान एयरलाइन के विमान का एक पहिया हवा में गायब हो गया. बावजूद इसके लाहौर में प्लेन को सुरक्षित रूप से लैंड करवा लिया गया. पढ़िए पूरी घटना…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PIA Flight Tyre lost in Lahore or Pakistan

PIA Flight Tyre lost

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन का एक विमान लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. ये देखकर लोग हैरान रह गए. दरअसल, लैंड हो रहे पीआईए के विमान का एक पहिया ही गायब था. ऐसी अजब-गजब घटना पाकिस्तान में ही हो सकती है. हवा में विमान का पहिया कहां और कैसे गायब हुआ, इस बात की जानकारी अब तक नहीं मिली है.

Advertisment

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि विमान का पहिया चोरी हो गया है. ऐसे में सवाल आता है कि आखिर हवा में विमान का पहिया चोरी हुआ तो हुआ कैसे. हालांकि, कंपनी की ओर से अब तक इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है. एयरलाइन का कहना है कि वे फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं. 

किस्सा शुरू होता है गुरुवार से. जब पीआईए का विमान पीके-306 कराची से लाहौर के लिए रवाना हुआ. विमान ने कराची से ठीक हालत में उड़ान भरी लेकिन विमान जब लैंडिंग के लिए लाहौर एयरपोर्ट पहुंचा तो पता चला कि विमान का एक पहिया ही गायब हो गया है. गजब की बात है कि लाहौर में बिना पहिए के ही प्लेन को लैंड करवा लिया गया. 

कराची एयरपोर्ट पर मिले पहिए के कुछ टुकड़े

मामले में एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि क्या कराची से ही विमान ने बिना पहिए के टेकऑफ किया था या हवा में ही पहिये चोरी हो गए या फिर गायब हो गए. कंपनी ने दावा किया है कि पहिए के कुछ टुकड़े कराची के एयरपोर्ट पर भी मिले हैं. कंपनी ने बताया कि प्लेन आसानी से अपने समय पर लैंड कर गया. 

ये भी पढ़ें- Rome: नई दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की धमकी, इटालियन वायुसेना ने विमान को किया एस्कॉर्ट, सामने आया VIDEO

लैंडिंग गियर का एक पहिया गायब

एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया. इसके बाद प्लान के कप्तान ने विमान का इंस्पेक्शन किया, जिसमें पता चला कि लैंडिंग गियर के छह पहियों में से एक पहिया गायब था. चूूंकि कोई भी विमान बिना पहियों के टेकऑफ ही नहीं कर सकता, इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि हवा में ही पहिये के साथ कुछ हुआ है. वर्तमान में एयरलाइंस का सुरक्षा विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है. 

ये भी पढ़ें- US Flight Fire: अमेरिकी एयरलाइंस के विमान में लगी आग, फ्लाइट में सवार थे 172 लोग

 

pakistan pia
      
Advertisment