Flight Issue: स्पाइसजेट के विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग, दूसरा पहिया मिला क्षतिग्रस्त

स्पाइसजेट के एक विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. विमान का पहिया नंबर-दो क्षतिग्रस्त पाया गया. यात्रियों में इमरजेंसी लैंडिंग के कारण हड़कंप मच गया.

स्पाइसजेट के एक विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. विमान का पहिया नंबर-दो क्षतिग्रस्त पाया गया. यात्रियों में इमरजेंसी लैंडिंग के कारण हड़कंप मच गया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Flight File

File photo

स्पाइजजेट के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लैडिंग के दौरान, हवाईअड्डे पर आपातकाल घोषित कर दिया गया. घटना तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट की है. जानकारी के अनुसार, स्पाइसजेट के विमान एसजी9046 ने जयपुर से उड़ान भरी थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद पायलट को विमान में टेक्निकल फॉल्ट दिखाई दिया. इसलिए इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया गया. इसके बाद सुबह 5.46 बजे विमान को सुरक्षित रूप से चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे-25 पर उतारा गया. एयरपोर्ट पर विमान की जांच की गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, विमान का पहिया नंबर- दो क्षतिग्रस्त दिखाई दिया.

Advertisment

सीएम योगी के विमान की भी हुई इमरजेंसी लैंडिंग

हाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विमान की भी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी. जानकारी के अनुसार, विमान ने आगरा से लखनऊ के लिए उड़ान भरी थी, इसके बाद पायलट को विमान के ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी नजर आई. इस वजह से विमान की आगरा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. 

हिमाचल डिप्टी सीएम-डीजीपी का विमान हादसे से बचा

कुछ दिन पहले शिमला एयरपोर्ट पर भी एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बचा था. आनन फानन में उनके विमान को एयरपोर्ट पर लैंड कराने की कोशिश की लेकिन विमान आधे रनवे पर लैंड हुआ. पायलट ने अपनी सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर हादसे को टाल दिया. खास बात है कि फ्लाइट में हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख यानी डीजीपी भी मौजूद थे. फ्लाइट दिल्ली से शिमला पहुंची थी. 

ये घटना शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट की है. एयरपोर्ट के अधिकारी केपी सिंह ने बताया था कि विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण ऐसा हुआ था. हादसे की वजह से जुब्बड़हट्टी से धर्मशाला जाने वाली फ्लाइट को भी रद्द करना पड़ा था. क्योंकि यही विमान दिल्ली से शिमला फिर शिमला से धर्मशाला के लिए उड़ान भरने वाला था.

पाकिस्तानी विमान का पहिया गायब

इसी महीने पाकिस्तान से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई थी. दरअसल, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन का एक विमान लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. इस दौरान दिखाई दिया कि पीआईए के विमान का एक पहिया ही गायब था. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि विमान का पहिया हवा में ही चोरी हो गया है. दरअसल, ये विमान कराची से लाहौर आ रहा था. कराची से टैकऑफ के वक्त प्लेन में सभी पहिए थे पर जब प्लेन लाहौर में लैंड कर रहा था, तब विमान का एक पहिया गायब था.  



spicejet Flight
      
Advertisment