Balochistan Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर से धमाका, अब तक एक व्यक्ति की मौत

Balochistan Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर से ब्लास्ट हो गया है. अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है. पांच लोग अब भी घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

Balochistan Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर से ब्लास्ट हो गया है. अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है. पांच लोग अब भी घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Karachi, Pakistan,Pakistan Police,terrorist,police building in Karachi,

Balochistan Blast (File Photo)

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में फिर से धमाका हो गया है. प्रांत के सिबी जिले में चेनाक चौक के पास गुरुवार शाम को ग्रेनेड हमला हुआ था, जिसमें अब तक एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पांच लोग घायल भी हैं. पुलिस की मानें तो घटना सिबी जिले के सबसे व्यस्ततम इलाके की है. इलाके में धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई. 

Advertisment

बलूचिस्तान से जुड़ी एक और खबर भी पढ़ें- Pak: शहबाज शरीफ को लगा तगड़ा झटका, बलोच नेता बोले- हम अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं

जानें क्या है पूरा मामला

सिबी में तैनात एसएचओ गुलाम अली अब्रो ने बताया कि घटना शाम करीब 7 बजे की है. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं पांच लोग घायल हैं. बता दें, हमले के वजह से छह लोग घायल हुए थे, जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इसी दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. डीआईजी बरकत खोसा ने कहा कि घायलों को टीचिंग अस्पताल ले जाया गया है.  मृतक का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया है. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आगे की जांच जारी है.

बलूचिस्तान से जुड़ी एक और खबर भी पढ़ें- Salman Khan: बलूचिस्तान पर दिए सलमान खान के बयान पर पाकिस्तान भड़का, आतंकवादी घोषित किया

पिछले महीने भी हुआ था हमला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले माह ही बलूचिस्तान के खुजदार जिले के वध इलाके में एक घर के अंदर ग्रेनेड फट गया था, जिससे आठ साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी. दो महिलाओं के साथ-साथ परिवार के पांच अन्य सदस्य भी घायल हो गए हैं.

बलूचिस्तान से जुड़ी एक और खबर भी पढ़ें- Pakistan: बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने दो सैन्य शिविरों पर किया हमला, पांच पंजाबियों को मौत के घाट उतारा

बलूचिस्तान से जुड़ी एक और खबर भी पढ़ें -Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आठ लोगों की मौत, बाइक पर आए हमलावरों ने चलाई गोलियां

Balochistan
Advertisment