Pak: शहबाज शरीफ को लगा तगड़ा झटका, बलोच नेता बोले- हम अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं

बलोच नेता मीर यार ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है. उन्होंने UN से अलग देश के रूप में बलूचिस्तान को मान्यता देने की मांग की है.

बलोच नेता मीर यार ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है. उन्होंने UN से अलग देश के रूप में बलूचिस्तान को मान्यता देने की मांग की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Baloch Leader Says we are not part of Pakistan

Balochistan Support India

पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. कश्मीर पर अपना दावा ठोकने वाला पाकिस्तान अपना ही देश नहीं संभाल पा रहा है. एक और पाकिस्तान में जहां बलोचियों ने पाकिस्तानी हुकूमत का जीना बेहाल कर रखा है तो वहीं दूसरी सिंध के लोग अलग देश की मांग कर रहे हैं. इस बीच, एक बलोची नेता ने दावा किया कि वे पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है. वे मतलब बलूचिस्तान. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग की है कि बलूचिस्तान को अलग देश बनाया जाए. 

Advertisment

यूएन में आपात बैठक बुलानी चाहिए 

बलोच नेता मीर यार बलोच ने एक्स पर एक पोस्ट किया. उसने कहा कि बलूचिस्तान के लोगों ने अपना राष्ट्रीय फैसला लिया है. अब दुनिया को चुप नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का बलूचिस्तान पर कब्जा है. बलोच लोग सड़कों पर हैं. उनका फैसला है कि बलूचिस्तान अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है. दुनिया अब मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकती. दुनिया को पाकिस्तान के आतंकवादी व्यवहार के कारण बलूचिस्तान को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासभा में आपात बैठक बुलाना चाहिए. 

बलोच ने कहा कि पाकिस्तान को मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय मदद और कर्ज पैसों की बर्बादी है. पाकिस्तान ने 1947 से 2025 तक पश्चिम, आईएमएफ और विश्व बैंक सहित अन्य श्रोतों से अरबों डॉलर प्राप्त किए. उसने इन पैसों से हजारों जिहादी समूहों का समर्थन किया. पाकिस्तान ने अमेरिका से आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के नाम पर फंडिंग प्राप्त की. हालांकि, इन पैसों का इस्तेमाल पाकिस्तान ने 9/11 हमले के बाद अफगानिस्तान में 5000 से अधिक अमेरिकी सैनिकों, नाटो सैन्य बलों और नागरिकों को मारने के लिए आतंकवादियों पर खर्च किया. 

PoK पर भारत का किया समर्थन

मीर यार ने पीओके को खाली करवाने की भारत की मांग का पूर्ण समर्थन किया है. उन्होंने आग्रह किया कि इंटरनेशनल समुदाय पाकिस्तान पर दबाव बनाए कि वह पीओके खाली करे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अगर बात नहीं मानी तो ढाका जैसी एक और शर्मनाक हार के लिए पाकिस्तान को तैयार होना होगा. इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना के लालची जनरल की होगी. वे पीओके की जनता को ढाल बना रहे हैं.  

'बलूचों को पाकिस्तानी कहना बंद करें'

बलोच ने इंडियन मीडिया, यूट्यूबर्स और इंटेलएक्चुअल्स  से अपील की है कि वे बलूच के लोगों को पाकिस्तानी न बोले. उन्होंने लोगों से कहा कि हम अपनी नस्ल बचाने के लिए निकलें हैं, आओ हमारा साथ दो. 

 

pakistan Balochistan Balochistan news PoK
      
Advertisment