पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें चार पुलिसकर्मी और चार मजदूर शामिल हैं. बलूचिस्तान में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने आठ लोगों को गोली मारी है. इसकी शुरुआत, नोश्की शहर के गरीबाबाद इलाके से हुई. यहां गश्ती पर निकले पुलिस के जवानों पर बाइक से आए हथियारबंद लोगों ने गोली मार दी. गोली लगने से चार पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
गरीबाबाद के बाद दूसरा हमला कलात के मंगोचर शहर के मलंगजई इलाके में हुई. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.
पंजाब के मजदूरों की हत्या
पुलिस अधिकारी हाशिम खान ने मीडिया को बताया कि सबसे पहले हमने इलाके की घेराबंदी की और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिसकर्मियों के शवों को अस्पताल भेज दिया गया है. इसके अलावा, कलात के पुलिस उपायुक्त जमील बलूच ने बताया कि दूसरे हमले की चपेट में आए मजदूर पंजाब प्रांत के सादिकाबाद के रहने वाले हैं. वे बोरवेल की खुदाई का काम करते हैं.
किसी भी संगठन ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
पुलिस का कहना है कि अब तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. बलूचिस्तान में ये हमले उस वक्त हुए जब बीवाईसी द्वारा बड़े स्तर पर प्रदर्शन हो रहा है और प्रांत की स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. बीवाईसी के प्रदर्शन के कारण प्रांत के कई हिस्से रविवार को बंद रहे. प्रांत में चक्काजाम करने और प्रतिष्ठानों के जबरन बंद के आरोप में पुलिस ने बीवाईसी के बड़े नेताओं को शनिवार से ही गिरफ्तार करना शुरू कर दिया. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इन हमलों की निंदा की. उन्होंने इस हमले को आतंकवाद का क्रूर कृत्य कहा.
ये भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तानी सेना ने 10 आतंकियों को पहुंचाया जहन्नुम, 24 साल के एक कैप्टन की भी मौत
बलूचिस्तान में आए दिन होते हैं हमले
बता दें, बलूचिस्तान में पिछले कई दिनों से तेज हमले हो रहे हैं. बलूच लड़ाके कभी पुलिस कर्मियों को ही मार देते हैं तो कभी पाकिस्तानी आर्मी को ही अपना निशाना बना लेते हैं. खास बात है कि बलूच लड़ाके पंजाब प्रांत के लोगों को भी चुन-चुनकर अपना निशाना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में फिर से हुआ ब्लास्ट, तीन लोगों की मौत, एक घायल