पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आई है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने 10 आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचा दिया है. खुफिया जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू किया. पाकिस्तान की मीडिया ने आईएसपीआर के हवाले से ये जानकारी दी है.
24 साल के कैप्टन की गई जान
आईएसपीआर ने ऑपरेशन की जानकारी साझा की है. आईएसपीआर ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी. सुरक्षाबलों ने इसके बाद पूरे इलाकों को घेर लिया. कुछ देर बाद ही दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई. सेना की पीआर एजेंसी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने सभी आतंकियों को नरक में भेज दिया. हालांकि, इस मुठभेड़ में 24 साल के कैप्टन हसनैन अख्तर की भी मौत हो गई.
आईएसपीआर ने बताया कि आंतकियों के पास हथियार और गोले-बारूद मिले हैं. ये हर प्रकार की आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. आंतकियों ने कई निर्देषों को मौत के घाट पर उतारा है. आईएसपीआर का कहना है कि इलाके में बाकी आंतकियों को खत्म करने के लिए भी जल्द सफाई अभियान शुरू किया जाएगा. देश के सुरक्षाबल आतंकवाद को खत्म करने के लिए दृढ़ हैं. बता दें, पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में पिछले कुछ वक्त से आतंकी हमलों में काफी इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें- Train Hijacking Reason: बलोच लिबरेशन आर्मी ने बताई ट्रेन हाईजैकिंग की वजह, पाकिस्तानी सेना पर लगाए आरोप
एक महीने में 42 फीसद बढ़े आतंकी हमले
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी थिंकटैंक PICSS ने कुछ आंकड़े जारी किए हैं. आकंड़ों में कहा गया कि जनवरी में देश में आतंकी हमलों में वृद्धि हुई है. पिछले महीने की तुलना में ये 42 प्रतिशत अधिक हैं. आंकड़ो से पता चलता है कि देश में कम से कम 74 आतंकी हमले हुए हैं. इनमें 91 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 35 सुरक्षाकर्मी, 20 नागरिक और 36 आतंकवादी हैं.
आतंकी हमलों में 117 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 53 सुरक्षा बल, 54 नागरिक और 10 आतंकी हैं. आतंकियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 27 हमलों को अंजाम दिया है. इसमें 11 सुरक्षाकर्मी और छह लोगों सहित कुल 17 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का भतीजा हुआ 'दिवालिया', नवाज शरीफ के बेटे की संपत्तियों को नीलाम करेगा लंदन प्रशासन