Pakistan: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का भतीजा हुआ 'दिवालिया', नवाज शरीफ के बेटे की संपत्तियों को नीलाम करेगा लंदन प्रशासन

नवाज शरीफ के बेटे हसन नवाज को लंदन प्रशासन ने 2025 का डिफॉल्टर घोषित किया. वह अब दिवालिया हो चुका है. अगल महीने से उसकी संपत्ति नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

नवाज शरीफ के बेटे हसन नवाज को लंदन प्रशासन ने 2025 का डिफॉल्टर घोषित किया. वह अब दिवालिया हो चुका है. अगल महीने से उसकी संपत्ति नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan Former PM Nawaz Sharif son Hasan Nawaz Declared Defaulter in London

Hasan Nawaz

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का बेटा दिवालिया हो गया है. लंदन प्रशासन ने नवाज शरीफ के बेटे हसन नवाज को वर्ष 2025 का डिफॉल्टर घोषित किया है. उसके खिलाफ अब दिवालिया की कार्रवाई अगले महीने से शुरू की जा सकती है. बता दें, हसन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भतीजा है. वहीं, हसन की बहन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री हैं.  

Advertisment

ये भी पढ़ें- Kargil War: नवाज शरीफ ने कहा- कारगिल में हमने भारत को धोखा दिया, इसके लिए हम माफी मांगने के लिए तैयार

लंदन प्रशासन के गैजेट के अनुसार, हसन नवाज पर करीब 10 मिलियन पाउंड का इनकम टैक्स बकाया है. 10 मिलियन पाउंड  करीब 1,12,13,64,000 भारतीय रुपये होते हैं. हसन पर आरोप है कि वह जानबूझकर टैक्स की राशि नहीं चुका रहा है. अगले माह से हसन की संपत्ति को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हसन की टैक्स राशि 2015-16 से बकाया है. अब उस पर जुर्माने सहित कुल राशि 10 मिलियन पाउंड हो गई है. 

ये भी पढ़ें- भारत से दोस्ती के लिए गिड़गिड़ा रहा पाकिस्तान: नवाज शरीफ हुए भावुक, बोले- PM मोदी मेरी मां से मिले, बहुत बड़ी बात

जानें क्या है मामला?

बता दें, हसन नवाज का नाम पनामा पेपर लीक मामले में भी सामने आया है. हसन और उसके परिवार के ऊपर काले धन से अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. इसके बाद हसन ने लंदन स्थित अपनी एक संपत्ति को 38 मिलियन पाउंड में अली रियाज नाम के पाकिस्तानी व्यक्ति को बेच दिया था. अली रियाज खुद एक संदिग्ध है. कहा जाता है कि अली रियाज नवाज शरीफ और उनके परिवार के कालेधन को सफेद बनाने में मदद करता है.  

ये भी पढ़ें- Kargil Special: नवाज शरीफ नहीं बल्कि यह शख्स है कारगिल युद्ध का मास्टरमाइंड, साजिश ऐसी की उनके PM को भी नहीं लग पाई भनक

pakistan Nawaz Sharif
      
Advertisment