Kargil War: नवाज शरीफ ने कहा- कारगिल में हमने भारत को धोखा दिया, इसके लिए हम माफी मांगने के लिए तैयार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कारगिल युद्ध के लिए भारत से माफी मांगने की बात कही है. उनका कहना है कि भारत को कारगिल में हमने धोखा दिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan Ex PM Nawaz Sharif says we cheat in kargil ready to apologise to India

Nawaz Sharif (File)

Pakistan: साल 1947 में पाकिस्तान भारत से अलग होकर एक नया मुल्क बना. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्ते खट्टे-मीठे ही रहे हैं. 1947 से अब तक पाकिस्तान चार बार भारत से युद्ध कर चुका है. हर बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है. पाकिस्तान के हमले की वजह हमेशा कश्मीर ही रहा है. पाकिस्तान भारत के ‘ताज’ पर कई बार बेबुनियाद दावे कर चुका है. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी युद्ध 1999 में हुआ था. भारत ने इस युद्ध में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था. पाकिस्तान आज भी 1999 के जख्म को भूल नहीं पाया है. इस युद्ध का नाम- कारगिल का युद्ध है. 

Advertisment

अब कारगिल युद्ध को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत से माफी मांगने की बात की है. दरअसल, नवाज हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. कार्यक्रम में हजारों लोगों को संबोधित करते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि हम लोगों ने कारगिल में भारत को धोखा दिया था. हम इसके लिए भारत से माफी मांगने के लिए तैयार हैं. बता दें, कारगिल युद्ध के दौरान, नवाज शरीफ ही पाकिस्तान का प्रधानमंत्री था. वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री थे. 

नवाज शरीफ के बयान पर क्या बोली पाकिस्तानी जनता

नवाज शरीफ के कबूलनामें का वीडियो पाकिस्तान की एक महिला यूट्यूबर नाईला खान ने अपने चैनल पर एक पोस्ट किया. उन्होंने इस बारे में पाकिस्तान की जनता से भी बात की. नाईला ने नवाज के बयान को कोट करते हुए वीडियो में कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और मेरे छोटे भाई शहबाज शरीफ भारत से बात करने के लिए राजी हैं.

नवाज शरीफ के बयान पर पाकिस्तानी जनता का कहना है कि शुरू से हम लोगों को यही सिखाया गया है कि भारत में हमेशा हमारे साथ गलत किया है. हमारे हुक्मरानों ने शुरू से भारत के प्रति हमारे अंदर नफरत भरी है. 

भारत की वैश्विक पहचान बनी तो माफी मांगने लगे- पाकिस्तानी नागरिक

पाकिस्तान की जनता का कहना है कि वर्तमान में भारत का हर एक देश के साथ मजबूत संबंध है. वहीं, पाकिस्तान के संबंध वर्तमान में हर एक देश के साथ खराब हैं. दोनों देश साथ में आजाद हुए थे पर आज देखिए दोनों देशों में कितना अंतर है. भारत आज हमसे कितना ज्यादा आगे बढ़ गया है.

भारत ने दुनिया में कितनी तरक्की कर ली. अब भारत की जब वैश्विक पहचान स्थापित हो गई है तो हमारे पूर्व वजीर-ए-आजम कारगिल के लिए भारत से माफी मांगना चाहते हैं. पाकिस्तान के ही एक दूसरे युवक ने कहा कि पाकिस्तान की पहले की सरकारों ने बहुत गलत काम किया है. हमारी पाकिस्तानी सरकार ने हर बार भारत की पीठ में छूरा घोंपा है. 

 

pakistan Nawaz Sharif Kargil War
      
Advertisment