Train Hijacking Reason: बलोच लिबरेशन आर्मी ने बताई ट्रेन हाईजैकिंग की वजह, पाकिस्तानी सेना पर लगाए आरोप

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी ने एक ऑडियो में जारी किया है. ऑडियो में पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगाए जा रहे हैं. बीएलए ने कारणों का भी खुलासा किया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Baloch Liberation Army shares Audio clip and Train Hijacking Reason

Train Hijacking Reason

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. बीएलए का दावा है कि उनके पास 200 से ज्यादा पाकिस्तानी लोग बंधक बने हुए हैं. 28 घंटे बीत जाने गए हैं पर अब तक पाकिस्तानी सेना कुछ भी नहीं कर पाई है. दरअसल, बीएलए ने एक ऑडियो जारी किया है. ऑडियो में पाकिस्तानी सेना ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इधर, पाकिस्तान रेलवे ने 200 से ज्यादा ताबूतों को क्वेटा भेजे हैं, जिससे स्थिति की गंभीरता समझ आती है. 

Advertisment

बीएलए ने जारी संदेश में क्या कहा?

ऑडियो मैसेज में लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन हाईजैकिंग की वजह के बारे में बताया है. ऑडियो मैसेज में बलूच फिदायीन ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के अत्याचार और बलूचिस्तान के संसाधनों के शोषण के कारण उन्हें ये कदम उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना दशकों से हमारा शोषण कर रही है. हम न्याय और अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. बलूच माताओं-बहनों के लिए हम लड़ रहे हैं. हम मातृभूमि के लिए युद्ध लड़ रहे हैं.  

ये भी पढ़ें: Pakistan train hijack: BLA ने जारी क‍िया ट्रेन हाईजैक का पहला वीडियो, द‍िखा खौफनाक मंजर

बता दें, बलोच लिबरेशन आर्मी के चीफ डॉ. अल्लाह नजर, गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर हैं. पाकिस्तान का सबसे संंसाधन संपन्न क्षेत्र अब सबसे गरीब राज्य बन गया है. विद्रोह के पीछे दशकों से चली आ रही गुलामी और शोषण की व्यवस्था है. 

पाकिस्तान सरकार पर उठ रहे सवाल

बलूचिस्तान में हुई ट्रेन हाईजैकिंग की घटना अप्रिय है. इससे पाकिस्तान सरकार के ऊपर कई सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अब तक 80 लोगों को बचा लिया गया है. 30 आतंकियों को मार दिया गया है. हालांकि, बलूच नेताओं ने कहा कि सरकार स्थिति की गंभीरता को छिपा रही है. 200 ताबूतों के भेजने से तनाव बढ़ गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान सरकार की प्रतिक्रिया ना काफी है. ये स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पर्याप्त नहीं है.

ये भी पढ़ें: Pakistan Train Hijack: पाकिस्तानी सेना ने हाइजैक ट्रेन से छुड़ाए 155 बंधक, BLA के 27 आतंकियों को किया ढेर

Pakistan Train Hijack train hijack in pakistan pakistan Baloch Liberation Army
      
      
Advertisment