/newsnation/media/media_files/2025/03/12/eJjIo3ummRu0KMh3VWXU.png)
pakistan train hijack: BLA ने जारी किया ट्रेन हाईजैक का पहला वीडियो, दिखा खौफनाक मंजर Photograph: (AI Image)
Pakistan train hijack: पाकिस्तान के क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस का मंगलवार को बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हाईजैक कर लिया था. आज BLA ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें बताया गया है कि किस तरह प्लानिंग से ट्रेन को हाईजैक किया गया था.
वीडियो में दिख रहा है कि जाफर एक्सप्रेस अपने गंतव्य की तरफ जा रही थी कि तभी आगे के डिब्बे में एक धमाका होता है जिससे गाड़ी रुक जाती है. तभी आसपास से कई लड़ाके वहां आ जाते हैं और पूरी ट्रेन को घेर लेते हैं. उस समय ट्रेन में करीब 450 यात्री सवार थे. बाद में आम यात्रियों को छोड़ दिया जाता है लेकिन बीएलए के टारगेट यात्रियों को बंधक बना लिया जाता है. बलोच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान की सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर उनपर जवाबी हमला हुआ तो वह पूरी ट्रेन को आग के हवाले कर देंगे.
BLA ने ट्रेन हाईजैक का पहला वीडियो जारी किया है#JaffarExpress#PakistanArmy#Airtel#SpaceX#Mauritius#BBB25#SaintLaurentxMilk#Haryana#Australia#Tamil#Angel#TheGuitarMagAwards2025pic.twitter.com/6meZMWQSLX
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) March 12, 2025
ऐसे हुआ ट्रेन पर भयानक हमला
पाकिस्तान में क्वेटा से चलकर पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस मंगलवार सुबह 9 बजे चली थी. इस ट्रेन को दोपहर डेढ़ बजे तक सिब्बी पहुंचना था लेकिन उससे पहले ही बोलन जिले में माशफाक टनल में हमला हो गया. ट्रेन उस समय पहाड़ी इलाके से गुजर रही थी जहां पर सुरंगे ही सुरंगे थी. सुरंगों की वजह से ट्रेन की रफ्तार धीमी थी यही वजह है कि ट्रेन में धमाका होते ही वह कुछ ही देर में रुक जाती है. इस हमले को बीएलए ने बहुत प्लानिंग के साथ अंजाम दिया था. इस काम को अंजाम देने के लिए बीएलए ने अपने घातक लड़ाकों की ब्रिगेड मजीद और फतेह को तैयार किया था. जिस जगह ट्रेन पर हमला हुआ है, वह क्वेटा से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है, इसी वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है.
ये भी पढ़ें: Pakistan Train Hijack: पाकिस्तानी सेना ने हाइजैक ट्रेन से छुड़ाए 155 बंधक, BLA के 27 आतंकियों को किया ढेर