पाकिस्तान में आतंकी घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. पाकिस्तान में हाल के दिनों में कई आतंकी और आत्मघाती हमले देखने को मिले हैं. इस बीच, शनिवार को एक बार फिर से पाकिस्तान में धमाका हो गया. धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई.
दरअसल, पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी खैबर-पख्तूनख्वा में एक हैंडग्रेनेड फट गया, जिससे धमाका हो गया. धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई. एक शख्स के घायल होने की भी खबर आई है. खुद पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है. मामले में पुलिस ने बताया कि विस्फोट अफगानिस्तान की सीमा से लगे कुर्रम जिले के पारा चिनार शहर के एक निर्माणाधीन मकान में हुआ. पुलिस ने मामले में कहा कि एक व्यक्ति के पास हैंडग्रैनेड था.
बता दें, हैंडग्रेनेड की बात पर वहां मौजूद लोगों के बीच बहसबाजी हो गई. इस दौरान, एक शख्स ने उसमें विस्फोट कर दिया. अधिकारी ने बताया कि मृतकों और घायलों के शवों को जिला अस्पताल भेजा गया है. मामले में एक अधिकारी ने बताया कि हम पूरी घटना की जांच कर रहे हैं. अधिकारी घायल व्यक्ति से जानकारी जुटाने का काम कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Pakistan: हवा में ही चोरी हो गया पाकिस्तान के विमान का पहिया, लैंडिंग के वक्त सामने आया राज
पाकिस्तानी सेना को मिली टिप
एक दिन पहले, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा दिया. दरअसल, पाकिस्तानी सेना को टिप मिली की इलाके में आतंकियों की मौजूदगी है. इसके बाद सुरक्षाबलों न पूरे क्षेत्र को घेर लिया. इसके बाद दोनों ही पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में 10 आतंकियों की मौत हो गई और 24 साल का एक कैप्टन भी मारा गया.
आतंकियों पर कई निर्दोषों की हत्या का आरोप
आंतकियों के पास से हथियार और गोले-बारूद मिले हैं. वे हर प्रकार की आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. आतंकियों पर कई निर्दोषों की हत्या का आरोप है. पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों को खत्म करने के लिए भी जल्द ही सफाई अभियान शुरू किया जाएगा. पिछले कुछ वक्त में पाकिस्तान में आतंकी हमलों और आतंकी गतिविधियों में बढ़त हुई है.
ये भी पढ़ें- Train Hijacking Reason: बलोच लिबरेशन आर्मी ने बताई ट्रेन हाईजैकिंग की वजह, पाकिस्तानी सेना पर लगाए आरोप