Pakistan: बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने दो सैन्य शिविरों पर किया हमला, पांच पंजाबियों को मौत के घाट उतारा

बलूच अलगाववादियों ने पाक सेना के कैंप और हाईवे पर हमला कर दिया. ग्वादर में 5 पंजाबियों की हत्या भी कर दी गई. तुर्बत और मंड में स्थित पाकिस्तानी सेना के कैंप पर भी हमला किया गया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan Balochistan Rebels launch many attacks on pakistan Army and punjabi people

Pakistan Army (File)

पाकिस्तान में बलूच अलगाववदियों ने पाकिस्तानी सेना पर फिर से हमला कर दिया. बलूच अलगाववादियों ने बुधवार को बलूचिस्तान प्रांत के कई जिलों में पाकिस्तानी सेना को अपना निशाना बनाया. अलगाववादियों ने पाकिस्तानी सेना के मुख्य कैंप पर भी हमला किया. बलूचिस्तान के केच, ग्वादर और बोलन में उन्होंने एक साथ हमले को अंजाम दिया. पाकिस्तान ने कई शहरों को आपस में जोड़ने वाले रणनीतिक हाइवे पर भी कब्जा कर लिया. 

Advertisment

ग्वादर में पांच पंजाबियों की हत्या

बलूचिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विद्रोहियों ने केच जिले में चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर राजमार्ग पर कई ट्रकों को अपना निशाना बनाया. उन्होंने चार ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान के ग्वादर जिले में विद्रोहियों ने पांच पंजाबियों को गोली मार दी. नाकेबंदी के दौरान, पहचान करने के बाद हत्या की गई. 

ये भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आठ लोगों की मौत, बाइक पर आए हमलावरों ने चलाई गोलियां

तुर्बत-मंड में पाकिस्तानी सेना के कैंप पर हमला

तुर्बत जिले में देर शाम लोगों ने गोलियां चलने के साथ-साथ कई विस्फोटों की भी आवाज सुनी. आवाजों से स्थानीयों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि उन्होंने बड़ी संख्या में बलूच समूह के लड़ाकों को गश्त करते हुए देखा है. बलूचों ने तुर्बत के साथ-साथ मंड में स्थित पाकिस्तानी सेना के कैंप को भी निशाना बनाया. 

ये भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में फिर से हुआ ब्लास्ट, तीन लोगों की मौत, एक घायल

सोशल मीडिया में जारी किए गए कई वीडियो

बलूचिस्तान में अलगाववादियों के हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. वीडियो में हथियारबंद लड़ाके दिखाई दे रहे हैं, जो क्वेटा-कराची रोड पर तीन अलग-अलग इलाकों में नाकाबंदी करते देखे गए. कुछ वीडियोज में विद्रोही बाइक पर भी देखे गए. बता दें, बलूचिस्तान में पिछले कुछ वक्त से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. अलगाववादी सशस्त्र समूह पाकिस्तानी सेना और अन्य सुरक्षाबलों के खिलाफ व्यापक रूप से अभियान चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तानी सेना ने 10 आतंकियों को पहुंचाया जहन्नुम, 24 साल के एक कैप्टन की भी मौत

pakistan Balochistan
      
Advertisment