Salman Khan: बलूचिस्तान पर दिए सलमान खान के बयान पर पाकिस्तान भड़का, आतंकवादी घोषित किया

Salman Khan: सलमान खान को पाकिस्तान ने आतंकवादी घोषित कर दिया है. दरअसल, सलमान ने बलूचिस्तान को एक अलग देश मान लिया है, जिस वजह से पाकिस्तान खफा है.

Salman Khan: सलमान खान को पाकिस्तान ने आतंकवादी घोषित कर दिया है. दरअसल, सलमान ने बलूचिस्तान को एक अलग देश मान लिया है, जिस वजह से पाकिस्तान खफा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Salman Khan

Salman Khan: (File)

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान एक आतंकवादी है, ये कहना है पाकिस्तान का.  पाकिस्तान ने सलमान खान को आतंकवादी घोषित किया है. दरअसल, सलमान खान ने बलूचिस्तान को अलग मुल्क कहा था, जिस वजह से पाकिस्तान ने उन्हें आतंकवादी कहा. पाकिस्तान की सरकार ने सलमान खान को आतंकवाद रोधी अधिनियम की चौथी अनुसूची के तहत रखा है. पाकिस्तान चौथी सूची में उन्हें रखता है, जिन पर आतंकवाद से जुड़ा होने का संदेह होता है.  

Advertisment

बलूच सरकार का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल

बलूचिस्तान सरकार के गृह विभाग ने 16 अक्टूबर को एक अधिसूचना जारी की थी. इसमें बलूच सरकार ने सलमान खान को निगरानी सूची में रखने की वजह बताते हुए कहा कि सलमान आजाद बलूचिस्तान के सूत्रधार हैं. सोशल मीडिया पर ये अधिसूचना अब वायरल हो रही है. 

अब जानें सलमान खान ने ऐसा क्या बोल दिया

बता दें, सलमान खान ने ये बात सऊदी अरब के रियाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कही थी. कार्यक्रम में सलमान खान के साथ-साथ शाहरुख खान और आमिर खान भी मौजूद थे. इसी दौरान कार्यक्रम में सलमान खान ने कहा कि अगर आप इस समय एक हिंदी फिल्म बनाएं और इसे यहां रिलीज करें तो वह सुपरहिट हो जाएगी. सलमान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आप अगर तमिल, तेलेगु या फिर मलयालम फिल्म बनाएंगे तो वह करोड़ों रुपये कमाएगी क्योंकि यहां कई देशों के लोग रहते हैं. यहां बलूचिस्तान के लोग रहते हैं, अफगानिस्तान के लोग रहते हैं, पाकिस्तान के लोग रहते हैं. यहां हर कोई काम कर रहा है. 

pakistan Salman Khan
Advertisment