/newsnation/media/media_files/2025/10/20/salman-khan-2025-10-20-16-01-33.jpg)
Salman Khan: (File)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान एक आतंकवादी है, ये कहना है पाकिस्तान का. पाकिस्तान ने सलमान खान को आतंकवादी घोषित किया है. दरअसल, सलमान खान ने बलूचिस्तान को अलग मुल्क कहा था, जिस वजह से पाकिस्तान ने उन्हें आतंकवादी कहा. पाकिस्तान की सरकार ने सलमान खान को आतंकवाद रोधी अधिनियम की चौथी अनुसूची के तहत रखा है. पाकिस्तान चौथी सूची में उन्हें रखता है, जिन पर आतंकवाद से जुड़ा होने का संदेह होता है.
बलूच सरकार का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल
बलूचिस्तान सरकार के गृह विभाग ने 16 अक्टूबर को एक अधिसूचना जारी की थी. इसमें बलूच सरकार ने सलमान खान को निगरानी सूची में रखने की वजह बताते हुए कहा कि सलमान आजाद बलूचिस्तान के सूत्रधार हैं. सोशल मीडिया पर ये अधिसूचना अब वायरल हो रही है.
Bollywood actor Salman Khan’s name has reportedly been added by Pakistan govt to it’s “Fourth Schedule” — a list under its Anti-Terrorism Act used to monitor people suspected of links to banned groups or extremist activity. pic.twitter.com/mIgWmm1K12
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) October 26, 2025
अब जानें सलमान खान ने ऐसा क्या बोल दिया
बता दें, सलमान खान ने ये बात सऊदी अरब के रियाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कही थी. कार्यक्रम में सलमान खान के साथ-साथ शाहरुख खान और आमिर खान भी मौजूद थे. इसी दौरान कार्यक्रम में सलमान खान ने कहा कि अगर आप इस समय एक हिंदी फिल्म बनाएं और इसे यहां रिलीज करें तो वह सुपरहिट हो जाएगी. सलमान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आप अगर तमिल, तेलेगु या फिर मलयालम फिल्म बनाएंगे तो वह करोड़ों रुपये कमाएगी क्योंकि यहां कई देशों के लोग रहते हैं. यहां बलूचिस्तान के लोग रहते हैं, अफगानिस्तान के लोग रहते हैं, पाकिस्तान के लोग रहते हैं. यहां हर कोई काम कर रहा है.
I don’t know if it was slip of tongue, but this is amazing! Salman Khan separates “people of Balochistan” from “people of Pakistan” .
— Smita Prakash (@smitaprakash) October 19, 2025
pic.twitter.com/dFNKOBKoEz
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us