/newsnation/media/media_files/2025/04/09/MA5qHnwTq1Ww4NyZ0BB6.jpg)
File Photo
आतंक के हमदर्द पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से धमाके, गोलीबारी और ब्लास्ट हो रहे हैं. अब एक बार फिर से गोलीबारी हुई है. पाकिस्तानी की आर्थिक राजधानी कराची में छह जगहों पर फायरिंग हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. घटना वैसे तो शनिवार की है पर सामने रविवार तड़के आई है. फायरिंग कराची के अलग-अलग इलाकों में हुई है. फायरिंग की वजह से पूरे शहर में सनसनी फैली हुई है.
कराची के इकबाल मार्केट पुलिस थाना क्षेत्र में एलपीजी की दुकान पर लूटपाट हुई. इस दौरान आरोपियों ने दुकानदार पर गोली चला दी. हालांकि, दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए एक की बंदूर छीन ली और आरोपियों पर अंधाधुंन फायरिंग शुरू कर दी, जिस वजह से एक आरोपी घायल हो गया. इसके बाद आरोपियों ने दुकानदार को गोली मारकर मार डाला और मौके से फरार हो गए.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान में 250 रुपये से अधिक हुई पेट्रोल की कीमत, सरकार ने फिर से बढ़ा दिया रेट
युवक को सरेआम मारी गोली
वहीं, फायरिंग की दूसरी घटना कराची के शेरपाओ कॉलोनी का है. यहां एक व्यक्ति की सरेआम हत्या कर दी गई. मृतक अपनी बाइक से जा रहा था, तभी दो लोगों ने उसका पीछा किया और उसे गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि मृत के सिर पर तीन गोलियां लगी हैं
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Quetta Blast: क्वेटा ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत, 32 घायल, सेना मुख्यालय में विस्फोट के बाद हुई गोलीबारी
पुलिस ने किया एनकाउंटर
पुलिस एनकाउंटर में बकरा पीरी के पास एक व्यक्ति की मौत हुई. पुलिस का कहना है कि वह एक पेशेवर लुटेरा था, जिसने कुछ दिन पहले एक दुकानदार की हत्या की थी. इसके अलावा, जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट सेंटर में एक महिला की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. कराची में एक चाय की दुकान के पास भी फायरिंग हुई. अब्दुल रज्जाक गोली लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए. रज्जाक एक मजदूर है.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में फिर से आया भूकंप, राजधानी इस्लामाबाद में घरों से बाहर निकले लगो, 4.5 रही तीव्रता
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकानों पर की छापेमारी, मुठभेड़ में 17 आतंकी हो गए ढेर