Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में फिर से आया भूकंप, राजधानी इस्लामाबाद में घरों से बाहर निकले लगो, 4.5 रही तीव्रता

Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राजधानी इस्लामाबाद में भूकंप के वजह से लोग घरों से बाहर निकल आए.

Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राजधानी इस्लामाबाद में भूकंप के वजह से लोग घरों से बाहर निकल आए.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
earthquake File

File Photo

पाकिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भूकंप आया है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की मानें तो भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर नीचे है. 

Advertisment

भूकंप के बारे में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने खुद जानकारी दी. उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर इस बारे में एक पोस्ट किया. पोस्ट में भूकंप केंद्र ने बताया कि शनिवार तड़के भूकंप आया था. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 आंकी गई. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान ही था, जो जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थे. भूकंप के बाद अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान या फिर किसी के हताहत होने की कोई भी जानकारी नहीं आई है. 

पाकिस्तान में लगातार आ रहे हैं भूकंप, लोगों में दहशत

बता दें, पाकिस्तान में लगातार पिछले कई दिनों से भूकंप के झटके आ रहे हैं, जिस वजह से लोगों में दहशत का माहौल है.  पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दो अक्टूबर को जब भारत दशहरा और गांधी जयंती मना रहा था, उस वक्त कराची में भूकंप आ रहा था. भूकंप की तीव्रता हालांकि कम थी. रिक्टर स्केल पर 3.2 मापा गया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट की मानें बुधवार सुबह 9.34 बजे मालिर से सात किलोमीटर उत्तर पश्चिम दिशा में भी भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र उस वक्त भी धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर था. 

पाकिस्तान से सटे अफगानिस्तान में भी आए कई भूकंप

बता दें, इससे पहले चार सितंबर को अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की रिएक्टर स्केल पर चार सितंबर को 6.2 तीव्रता मापी गई थी. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जलालाबाद से 14 किलोमीटर दूर था. इसका केंद्र धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर था. इसके अलावा, पाकिस्तान के उत्तरी इलाकों में 25 अगस्त को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी और खबर पख्तूनख्वा के विभिन्न हिस्सों में महसूस किया गया था. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए थे. 

pakistan Earthquake pakistan earthquake
Advertisment