Israel-Hamas War: इस्राइल-हमास शांति समझौते पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप? आज मिस्र में दोनों पक्षों के बीच होगी मीटिंग

Israel-Hamas War: इस्राइल और हमास के बीच होने वाली शांति समझौता इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि शांति बनाने के लिए तेजी से इस ओर बढ़ें.

Israel-Hamas War: इस्राइल और हमास के बीच होने वाली शांति समझौता इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि शांति बनाने के लिए तेजी से इस ओर बढ़ें.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

File Photo (ANI)

इस्राइल और हमास के बीच शांति समझौता होने वाला है. इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्राइल और हमास से आग्रह किया है कि वे गाजा में शांति बनाने के लिए तेजी से आगे बढ़ें. ट्रंप ने साथ में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो भारी रक्तपात हो सकता है. खास बात है कि ट्रंप ने ये बात तब की जब इस्राइल और हमास आज मिस्र में संभावित युद्ध विराम की बातचीत करने वाले हैं. 

Advertisment

इस्राइल-हमास युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- इस्राइल ने फिर से गाजा पर किया हमला, छह लोगों की मौत, अमेरिका की शांति समझौते वाली शर्त स्वीकार कर चुका है हमास

संघर्ष पर मेरी नजर है

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि पहला चरण इस सप्ताह में पूरा हो जाना चाहिए. मैं सभी से तेजी से इस पर आगे बढ़ने का अनुरोध करता हूं. सदियों पुराने इस संघर्ष पर मेरी नजर है. शांति बनाने के लिए समय बहुत कम है. नहीं तो भारी रक्तपात होगा और ऐसा कोई भी नहीं देखना चाहता है. 

इस्राइल-हमास युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा में शांति स्थापित करने के लिए PM मोदी ने ट्रंप प्रयासों का किया स्वागत, सोशल मीडिया पर कही ये बात

युद्ध समाप्त करने के लिए सकारात्मक चर्चा हुई

मामले में रिपब्लिकन पार्टी के एक नेता ने कहा कि हमास और विभिन्न देशों के साथ बंधकों की रिहाई और गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए सकारात्मक चर्चा हुई. हम लंबे वक्त से गाजा में शांति स्थापित करने की मांग कर रहे थे. बातचीच सफल रही है. तेजी से आगे बढ़ जा रहा है. सोमवार को मिस्र में फिर से मुलाकात होगी और समझौत पर अंतिम चर्चा होगी.  

इस्राइल-हमास युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: आगे कुआं और पीछे खाई वाली हालत में फंसा हमास, जानें ऐसा क्यों

क्या बोले इस्राइल के प्रधानमंत्री

इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उम्मीद जताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में गाजा से सभी बंधकों की रिहाई की घोषणा होगी. उन्होंने कहा कि मेरे भाईयों-बहनों, इस्राइली नागरिकों हम एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली हैं. हालांकि, ये तय नहीं है पर हम इस पर काम कर रहे हैं. हम जल्द इसकी घोषणा करेंगे.

इस्राइल-हमास युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इस्राइल के चार सैनिकों की मौत, 85 फलस्तीनियों ने इस्राइली हमले में गंवाई जान

US Donald Trump Israel Hamas War
Advertisment